कोरोना : टल सकता है आईपीएल मैच का आयोजन
कोरोना : टल सकता है आईपीएल मैच का आयोजन
डिजिटल डेस्क, नागपुर। कोरोना वायरस को लेकर बनी स्थिति का असर राज्य में आईपीएल मैच के आयोजन पर होगा। राज्य सरकार यह आयोजन टालने का विचार कर रही है। स्वास्थ्यमंत्री राजेश टोपे ने कहा है कि कोरोना से डरने की आवश्यकता नहीं है। सरकार इस मामले में सावधानी बरत रही है, लेकिन वायरस का प्रभाव टालने व भीड़ से बचने के लिए आईपीएल मैच का आयोजन टालने का विचार चल रहा है। पत्रकारों से चर्चा में टोपे ने कहा कि आईपीएल स्पर्धा में देश-विदेश के खिलाड़ी शामिल होते हैं। देश के सभी प्रमुख राज्यों से स्पर्धा देखने के लिए दर्शक पहुंचते हैं। भीड़ लगती है। संभावित खतरा टालने के लिए स्पर्धा रद्द करना आवश्यक है। भारतीय क्रिकेट नियामक मंडल के साथ चर्चा की जाएगी। राज्य स्तर की अनेक स्पर्धा व कार्यक्रम रद्द किए गए हैं। नागपुर अंतरराष्ट्रीय विमानतल पर विदेशी फ्लाइट से आने वाले यात्रियों की स्वास्थ्य जांच की जा रही है। कोरोना वायरस के संदर्भ में आशा वर्कर्स को 11 से 13 मार्च तक प्रशिक्षण दिया जाएगा।
सूखी होली खेले
स्वास्थ्यमंत्री ने सूखी होली खेलने का आह्वान किया है। होली की पिचकारी, रंग व अन्य सामग्री चीन से आयात होती है। कोरोना की आशंका को देखते हुए सावधानी बरतने की आवश्यकता है।