विजय जुलूस में पटाखे फोडऩे पर उपजा विवाद, दो पक्षों में मारपीट

छिंदवाड़ा विजय जुलूस में पटाखे फोडऩे पर उपजा विवाद, दो पक्षों में मारपीट

Bhaskar Hindi
Update: 2022-07-30 13:28 GMT
विजय जुलूस में पटाखे फोडऩे पर उपजा विवाद, दो पक्षों में मारपीट

डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा । सौंसर में नवनिर्वाचित जनपद अध्यक्ष ने अपने गृहग्राम तीनखेड़ा में गुरुवार को विजय जुलूस निकाला। इस दौरान जलाएं गए पटाखों से एक महिला झुलस गई। जिससे विवाद खड़ा हो गया। जुलूस में शामिल कार्यकर्ताओं और महिला के परिजन आमने-सामने हो गए। विवाद दोनों पक्षों में मारपीट तक पहुंच गया। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने दोनों पक्षों को समझाइश देकर मामला शांत कराया और घायल महिला को इलाज के लिए सिविल अस्पताल ले जाया गया। घायल महिला की शिकायत पर लोधीखेड़ा पुलिस ने पांच कार्यकर्ताओं के खिलाफ अपराध दर्ज किया है।
बताया जा रहा है कि नवनिर्वाचित जनपद अध्यक्ष संजय भुते से जुड़े कार्यकर्ताओं ने गुरुवार रात जीत की खुशी में तीनखेड़ा में विजय जुलूस निकाला था। मुख्य मार्ग पर भ्रमण के दौरान पटाखे फोड़े जा रहे थे। इस दौरान पटाखे की चपेट में आने से वनिता पति परमेश्वर जिचकार घायल हो गई थी। इस पर जिचकार परिवार व उनके सहयोगियों का जुलूस में शामिल कार्यकर्ताओं से विवाद हुआ और दोनों पक्षों में मारपीट की नौबत आ गई। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने जुलूस रोककर मामला शांत कराया। लोधीखेड़ा टीआई दीपक डेहरिया ने बताया कि पटाखे से घायल महिला की शिकायत पर किशोर, प्रतीक, गिरधर, जयंत व गुणवंता के खिलाफ धारा २९४, ३२३, ३२४, ५०६, ३४ के तहत मामला दर्ज किया गया है।
दोनों पक्षों के आरोप...
> घायल महिला के पति परमेश्वर जिचकार का कहना है कि जनपद अध्यक्ष ने सत्ता के मद में जानबूझकर हमारे घर के सामने पटाखे फोड़े और हम से यह भी कहा गया है कि अब हंमारी सत्ता आ गई है।  
> इधर जनपद अध्यक्ष संजय भुते का कहना है कि जिचकार परिवार का आरोप गलत है। पटाखे के बहाने जानबूझकर विवाद कर हमारे कार्यकताओं के साथ मारपीट की जिसमें हमारे कार्यकर्ता घायल हुए हंै।

Tags:    

Similar News