विद्युत बिल जमा न होने पर उपभोक्ताओं के काटे कनेक्शन

सलेहा विद्युत बिल जमा न होने पर उपभोक्ताओं के काटे कनेक्शन

Bhaskar Hindi
Update: 2022-02-24 06:06 GMT
विद्युत बिल जमा न होने पर उपभोक्ताओं के काटे कनेक्शन

डिजिटल डेस्क,सलेहा.। मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी वितरण केंद्र सलेहा के अंतर्गत सलेहा टाउन सेल्हा कठवरिया फीडर पर विद्युत विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा निरीक्षण किया गया। रत्नेश वर्मा सहायक अभियंता, उमेश पाण्डेय कनिष्ठ अभियंता सलेहा द्वारा घरों में हो रही अवैध विद्युत सप्लाई एवं विद्युत बिल जमा न होने पर कार्यवाही की गई। इस दौरान कनिष्ठ अभियंता सलेहा द्वारा जानकारी देते हुए बताया की सलेहा  फीडर में  विद्युत उपभोक्ताओं को पूर्व में  सूचित  किया गया था। विद्युत की बकाया राशि जमा करें लेकिन उपभोक्ताओं द्वारा अपना बिल जमा नहीं किया गया। 21 उपभोक्ताओं के बिल जमा न होने का कनेक्शन काटे गए। चार उपभोक्ताओं पर विद्युत चोरी का प्रकरण दर्ज किया गया। विद्युत विभाग द्वारा उपभोक्ताओं से आग्रह  किया है कि विद्युत बिल समय अवधि में जमा करें जिससे हितग्राहियों की विद्युत सप्लाई प्रभावित नही होगी। 

Tags:    

Similar News