सबूतों के साथ शिकायतें होती रहीं, सीजीएचएस अफसर चुप्पी साधे रहे
सबूतों के साथ शिकायतें होती रहीं, सीजीएचएस अफसर चुप्पी साधे रहे
डिजिटल डेस्क जबलपुर। नकली इंजेक्शनों से काफी पहले सिटी हॉस्पिटल की शिकायतें कई बार सीजीएचएस मुख्यालय में की गईं लेकिन एडीशनल डायरेक्टर ने हमेशा चुप्पी साधे रखी। कई मामलों में साक्ष्य के साथ पीडि़त पक्षों का शिकायती पत्र भी सौंपा गया लेकिन सीजीएचएस की ओर से मान्यता समाप्त करने के न नोटिस दिए गए न ही और कोई कार्रवाई की गई।
170 कोविड मरीजों का उपचार
सिटी हॉस्पिटल अब तक 170 सीजीएचएस कार्ड होल्डर का उपचार कर चुका है। दरअसल, सिटीजन वैलफेयर एसोसिएशन की दिल्ली में की गई शिकायत के बाद अस्पताल की ओर से दिए गए जवाब में इस बात का जिक्र किया गया है। एसोसिएशन के अध्यक्ष सुभाष चंद्रा का कहना है कि अब जब अस्पताल के संचालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जा चुकी है, तब सीजीएचएस की मान्यता समाप्त करने में कोई संकोच नहीं किया जाना चाहिए। एसोसिएशन के लाभार्थियों के इलाज के बिलों के भुगतान पर भी रोक लगाने की माँग की है। संगठन का आरोप है कि सीजीएचएस के प्रभारी पीडि़त को न्याय दिलाने और निजी अस्पतालों के खिलाफ कार्रवाई करने की अपेक्षा समझौता कराने में ज्यादा दिलचस्पी रखते हैं। इससे उनकी निष्पक्षता पर भी सवाल उठते हैं।