मुआवजे की मांग को लेकर जनसुनवाई में की शिकायत
शहडोल मुआवजे की मांग को लेकर जनसुनवाई में की शिकायत
डिजिटल डेस्क,शहडोल। कमिश्नर कार्यालय में आयोजित जनसुनवाई में राजाराम बैगा निवासी ग्राम पंचायत चांपा ने बताया कि खसरा नं. 47 रकबा 3 एकड़ पूर्व में मैं इस भूमि पर खेतीबाड़ी करता था। मेरे खेत बने हुये थे उक्त भूमि को शासकीय बताते हुये मेडिकल कॉलेज चिन्हित कर दिया गया था जिससे मैं अपनी भूमि से वंचित हो गया। आराजी खसरा नं. 47 पर अन्य भूमि स्वामियों का कब्जा है मुझे आराजी खसरा नं. 47 पर मौके से भूमि नहीं मिल रही है। मेरे कब्जे की भूमि मेडिकल कॉलेज परिसर के अन्दर स्थित है। परन्तु आज दिनांक तक मुझे कोई मुआवजा नहीं प्रदान किया गया। जनसुनवाई में रामदास सिंह निवासी तेंदुडोल पोस्ट अमझोर थान सीधी ने दोनों ऑखों में दिखाई नहीं देने की शिकायत दर्ज करवाई।
उम्र 73 वर्ष फिर भी पेंशन का लाभ नहीं
कलेक्टर कार्यालय में आयोजित जनसुनवाई में ग्राम तेंदुडोल पोस्ट अमझोर थाना सीधी के कुंवर सिंह पिता गंगा सिंह ने बताया कि 73 वर्ष का हूं, लेकिन मुझे आज दिनांक तक वृद्धा पेंशन योजना का लाभ नहीं मिल रहा है। उन्होंने कहा कि वह कई बार ग्राम पंचायत को आवेदन दिया है, लेकिन ग्राम पंचायत द्वारा उनकी कोई सुनवाई नहीं की जा रही है। इसी प्रकार शहडोल जिले के वार्ड नंबर 22 के निवासी अनिरुद्ध प्रसाद मिश्रा ने बताया कि उनके परिवार में खाद्यान्न वितरण कर्ता द्वारा आधार क्रमांक की केवाईसी करते समय अन्य सदस्यों का नाम आईडी से विलोपित कर दिया गया है, उन्होंने आईडी सुधार कराने की मांग रखी।