खिंडसी या रामटेक घूमने का मूड है को पहले दीजिए वोट, होटल-रिसोर्ट में मिलेगी 25 प्रतिशत छूट
खिंडसी या रामटेक घूमने का मूड है को पहले दीजिए वोट, होटल-रिसोर्ट में मिलेगी 25 प्रतिशत छूट
डिजिटल डेस्क, नागपुर। विधानसभा चुनाव में मतदान करनेवालों को होटल व रिसोर्ट के खर्च में 25 प्रतिशत की छूट मिलेगी। शर्त यही है कि आपको उंगली पर लगी स्याही दिखाना पड़ेगा। 21 अक्टूबर को राज्य भर में मतदान होगा। उसके बाद 15 दिनों तक यह सुविधा रहेगी। छूट की सुविधा कोई और नहीं, सरकार दे रही है। दरअसल जिला प्रशासन ने मतदाता जागृति अभियान के तहत यह योजना बनायी है। पेंच रामटेक परिक्षेत्र के सरकारी रिसार्ट व होटल में रहने व भोजन के लिए ये सुविधाएं दी जाएगी। रामटेक के उपविभागीय अधिकारी जोगेंद्र कट्यारे ने जानकारी ली। कट्यारे के अनुसार मतदान प्रक्रिया में सहभागी होकर मतदान का कर्तव्य पूरा करनेवाले नागरिकाे काे प्रशासन की ओर से सुविधा दी जा रही है। केवल मतदान करनेवाले ही इस सुविधा का लाभ ले सकते हैं। महाराष्ट्र पर्यटन विकास महामंडल के अंतर्गत पेंच परिसर के चुनिंदा रिसार्ट्स में 10 से 25 प्रतिशत की छूट व भोजन के लिए 10 से 25 प्रतिशत की छूट दी जाएगी। जिला प्रशासन, रामटेक उपविभागीय अधिकारी व रामटेक परिसर के होटल्स, रिसार्ट चालकों की बैठ में चुनाव अधिकारी व उपविभागी राजस्व अधिकारी की अध्यक्षता में मतदाता जागृति अभियान के अंतर्गत ली गई बैठक में यह निर्णय लिया गया है।
होटल रिसोर्ट में छूट पाओ
रामटेक और पेंच परिक्षेत्र के चुनिंदा दस होटलों में खाने और ठहरने के कुल बिल पर 10 से 25 प्रतिशत तक छूट दी जाएगी। इसके लिए उन्हें बतौर सबूत मतदान करते समय लगाई गई स्याही वाली उंगली दिखानी होगी। यह ऑफर मतदान तिथि के बाद से आगामी 15 दिनों तक रहेगा। जो मतदाता मतदान करेगा उसे इन चुनिंदा होटल, रिसोर्ट में रहने और ठहरने पर छूट देने का निर्णय लिया है।