वर्कशॉप का हुआ रंगारंग शुभारंभ - ढोल की थाप पर थिरके कदम
भास्कर गरबा-2022 वर्कशॉप का हुआ रंगारंग शुभारंभ - ढोल की थाप पर थिरके कदम
डिजिटल डेस्क, नागपुर. लंबे इंतजार के बाद बुधवार को वो दिन ही आ गया, जब भास्कर गरबा प्रशिक्षण 2022 का शुभारंभ हुआ। ढोल की थाप पर थिरकते कदम, करताल की गूंज और कानों में रस घोलता सुरीला गीत ‘तू तो काली ने कल्याणी रे मां. जा जो उत्या जोगमाया’ से संतरानगरी की आबोहवा में भक्तिरस हिलोरे लेने लगा। दैनिक भास्कर द्वारा बुधवार को शुरू रास-गरबा वर्कशाप में सैकड़ों लोग भक्ति-सागर में गोते लगाने लगे। नृत्य गुरु गौतम शिकारी की आवाज पर लोग झूमने लगे। महल स्थित तेज सिंह भोसले सभागृह में भास्कर गरबा वर्कशॉप शुरू हुआ है। वर्कशॉप के पहले दिन 9 बैच में करीब 1 हजार लोगों ने गरबा के गुर सीखे। नया जोश, नई उमंग और गरबा के नए-नए स्टेप्स लेकर अहमदाबाद (गुजरात) का रंग मिलन गरबा समूह संतरानगरी वासियों को रास-गरबा के अध्यात्मिक आनंद से सराबोर करने में जुटा है।
दो श्रेणी में वर्कशॉप
वर्कशॉप का शुभारंभ बुधवार की सुबह 8.30 बजे रंगारंग समारोह के साथ हुआ। वर्कशॉप दो श्रेणी में है। पहली श्रेणी लेडिज के लिए व दूसरी श्रेणी मिक्सड है। लेडिज श्रेणी में केवल बालिकाओं, युवतियों व महिलाओं को प्रशिक्षित किया जाएगा, जबकि मिक्सड श्रेणी में युवक-युवतियां साथ में प्रशिक्षण ले सकते हैं।
नए-नए स्टेप्स सीखने का उत्साह
वर्कशॉप में इस साल एक ताल, तीन ताल और हीच के साथ-साथ कई तरह की नए-नए स्टेप्स सिखाई जा रही है। रंग मिलन समूह के ट्रेनर गौतम शिकारी और राजेंद्र सचानिया ने बताया कि पारंपारिक गरबा नृत्य के साथ हाई बीट का प्रयोग किया जा रहा है। इसके अलावा कई तरह के नए प्रयोग शामिल किए गए हैं, जिसे सीखने के लिए नागपुर वासियों में उत्साह दिखाई दे रहा है। यही कारण है गरबा की समझ रखने वाले नर्तक भी इस वर्कशॉप में शामिल हो रहे हैं। कोरियोग्राफर द्वारा नए-नए स्टेप्स डेवलप किए जा रहे हैं।