रैगांव विधानसभा क्षेत्र में उप चुनाव के लिए आचार संहिता लागू
30 अक्टूबर को मतदान, 2 नवम्बर को परिणाम रैगांव विधानसभा क्षेत्र में उप चुनाव के लिए आचार संहिता लागू
डिजिटल डेस्क सतना। भारत निर्वाचन आयोग ने रैगांव विधानसभा उपचुनाव के कार्यक्रम की घोषणा कर दी है। चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही मंगलवार को संपूर्ण रैगांव विधानसभा क्षेत्र में आदर्श आचरण संहिता लागू हो गई। जिला निर्वाचन अधिकारी और कलेक्टर अजय कटेसरिया ने पत्रकारों को बताया कि 30 अक्टूबर को मतदान और 2 नवंबर को मतों की गणना की जाएगी। प्रेस कांफें्रस में एसपी धर्मवीर सिंह ने निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन के लिए किए गए सुरक्षा प्रबंधों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि आदर्श आचरण संहिता का सख्ती से पालन कराया जाएगा। उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश शाही भी मौजूद थे। रैगांव विधानसभा सीट (क्रमांक-62) अनुसूचित जाति के अभ्यर्थी के लिए आरक्षित है।
अधिसूचना एक अक्टूबर को जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि उप चुनाव के लिए अधिसूचना एक अक्टूबर को जारी की जाएगी। इसी के साथ ही नामांकन पत्र प्राप्त किए जा सकेेंगे। नामांकन पत्र जमा करने की अंतिम तारीख 8 अक्टूबर होगी। उन्होंने बताया कि 11 अक्टूबर को नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा की जाएगी। इसी दिन तक अभ्यर्थी अपने नाम निर्देशन पत्र वापस भी ले सकेंगे।
स्टार प्रचारकों की सभा में हजार से ज्यादा भीड़ नहीं
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर अजय कटेसरिया ने स्पष्ट किया कि भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों के तहत उप निर्वाचन की संपूर्ण प्रक्रिया कोविड प्रोटोकॉल के तहत पूरी की जाएगी। उन्होंने बताया कि नुक्कड़ सभाओं में अधिकतम 50 लोग ही एकत्र हो सकेंगे। इसी प्रकार जहां जन सभाओं में 500 से ज्यादा लोग नहीं जमा हो सकेंगे,वहीं स्टार प्रचारकों की जनसभा में अधिकतम एक हजार लोगों के ही शामिल होने की अनुमति दी जाएगी। सभा में उपस्थित व्यक्तियों की गणना भी की जाएगी। भीड़ का नियंत्रित करने के लिए प्रचार सभा की वैरिकेटिंग की जाएगी।
आरओ बनाए गए ज्वाइंट कलेक्टर
ज्वाइंट कलेक्टर एचके धुर्वे (एसडीएम ग्रामीण) रैगांव विधानसभा उपचुनाव के लिए रिटर्निंग आफीसर बनाए गए हैं। जबकि नागौद एसडीएम धीरेन्द्र सिंह, रघुराजनगर के तहसीलदार बीके मिश्रा और कोठी के प्रभारी तहसीलदार शैलेन्द्र बिहारी शर्मा सहायक निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किए गए है। जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय के अलावा और रिटर्निंग आफीसर के कार्यालय में भी कंट्रोल रूम बनाए गए हैं।
266 मतदान केंद्र, इनमें 62 हैं क्रिटिकल
विधान सभा चुनाव के लिए 266 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। कोविड प्रोटोकॉल के मद्देनजर अधिक मतदाता संख्या वाले 47 मतदान केंद्रों में सहायक पोलिंग बूथ प्रस्तावित किए गए हैं। आयोग का अनुमोदन मिलने पर मतदान केंद्रों की संख्या बढ़कर 313 हो सकती है। कुल मतदान केंद्र के परिसरों की संख्या 210 होगी। रैगांव विधानसभा क्षेत्र में क्रिटिकल मतदान केंद्रों की संख्या 62 है।
उप चुनाव कार्यक्रम एक नजर में :———-
अधिसूचना : एक अक्टूबर को
नामांकन की अंतिम तिथि : 8 अक्टूबर तक
संवीक्षा एवं नाम वापसी : 11 अक्टूबर
मतदान : 30 अक्टूबर
मतगणना : 2 नवंबर
ऑनलाइन भी जमा होंगे नामांकन :—
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि अभ्यर्थी नामांकन और शपथ पत्र ऑन लाइन भी जमा कर सकेंगे। नामांकन के समय उम्मीदवार के साथ सिर्फ 2 लोग ही आरओ कक्ष में जा सकेंगे। चुनाव प्रचार के लिए एक उम्मीदवार को संपूर्ण विधानसभा क्षेत्र में 20 वाहनों के उपयोग की अनुमति होगी। मगर, मतदान दिवस पर उम्मीदवार केवल 2 वाहन का उपयोग कर सकेगा। रैली, वाहन रैली और रोड शो की अनुमति नहीं रहेगी।
मतदाता :——-
मतदाता : 2 लाख 6 हजार 910
पुरुष : 1 लाख 9 हजार 750
महिला : 97 हजार 160
दिव्यांग : 2 हजार 738
सर्विस वोटर : 518
* 1000 पुरुषों के बीच 885 महिलाएं
* 80 वर्ष से अधिक उम्र के वोटर और दिव्यांग पोस्टल वैलेट से मतदान कर सकेंगे।
* जनसंख्या : 3 लाख 26 हजार 273