मेट्रो को CMRS की हरी झंडी: सीताबर्डी-लोकमान्य नगर का सफर केवल 20 मिनट में
मेट्रो को CMRS की हरी झंडी: सीताबर्डी-लोकमान्य नगर का सफर केवल 20 मिनट में
डिजिटल डेस्क, नागपुर। हिंगना मार्ग की सीताबर्डी से लोकमान्य नगर एक्वा लाइन पर मेट्रो ट्रेन को 80 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से दौड़ाने की मंजूरी सीएमआरएस ने दे दी है। नागपुर मेट्रो और शहरवासियों को नए साल में यह तोहफा मिलने जा रहा है। सीताबर्डी से लोकमान्य नगर तक जल्द ही मेट्रो सेवा शुरू होने वाली है। 80 किमी की रफ्तार से इस मार्ग का सफर 20 मिनट में पूरा होगा। कुछ दिन पहले सीएमआरएस अधिकारियों ने इस मार्ग का निरीक्षण किया था। इस दौरे मे कम्युनिकेशन बेस्ड सिग्नलिंग और ट्रेन कंट्रोल सिस्टम (सीबीटीसी), ऑटोमेटिक ट्रेन प्रोटेक्शन, ऑटोमेटिक ट्रेन सुपरविजन परीक्षण, ओसीसी (ऑपरेशन कंट्रोल सिस्टम) का निरीक्षण किया गया था। जिसके बाद यह मंजूरी दी गई है।
हिंगना मार्ग पर 4 स्टेशन तैयार
एक्वा लाइन पर सीताबर्डी इंटरचेंज के बाद झांसी रानी चौक, इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियर्स, सुभाष नगर, लोकमान्य नगर मेट्रो स्टेशन तैयार हो चुके हैं। यात्री सेवा संबंधी आवश्यक जांच करने के बाद सीएमआरएस ने मंजूरी दी है।
रेलवे बोर्ड की भी मंजूरी मिल चुकी है
एक्वा लाइन मार्ग को नागरी उड्डयन मंत्रालय के अधीन आने वाले ईआईजी (शासन के विद्युत निरीक्षक), आईएसए (स्वतंत्र सुरक्षा मूल्यांकनकर्ता), आरडीएसओ (रिसर्च डिजाइन एंड स्टेंडर्ड ऑर्गनाइजेशन), इन तकनीकी प्राधिकरणाें की भी मंजूरी मिल चुकी है। इसलिए अब जल्द ही सीताबर्डी से लोकमान्य नगर तक मेट्रो दौड़ते हुए नजर आएगी। पहले ऑरेंज लाइन पर धीरे-धीरे ट्रेन की गति बढ़ाई गई थी, लेकिन एक्वा लाइन पर पहले दिन से ही 80 की गति से दौड़ने काे मेट्रो ट्रेन तैयार है। ऑरेंज लाइन पर आरडीएसओ ऑसिलेशन ट्रायल रन, एटीपी टेस्टिंग, मल्टीपल ट्रेन टेस्टिंग के लिए 6 से 9 माह का वक्त लगा।
एक ही छत के नीचे अलग-अलग ट्रांसप्लांट सुविधा
मध्य भारत का सबसे बड़ा अस्पताल कहे जाने वाले शासकीय वैद्यकीय महाविद्यालय (मेडिकल) से इस साल बड़ी सौगात मिलने की उम्मीद है। किडनी, लिवर, हार्ट, लंग्स और पैंक्रियाज के प्रत्यारोपण की सुविधा यहां एक छत के नीचे मिलेगी। वर्ष 2020 में मेडिकल में यह सभी सुविधाएं शुरू होने की संभावना है।
ओपीडी की नई बिल्डिंग बनेगी
मेडिकल, ट्रामा और सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल में प्रतीक्षालय और शौचालय की सुविधा दी जाएगी। मरीजों के लिए एक और बड़ी राहत दी गई। मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए सुपरस्पेशलिटी में ओपीडी की नई बिल्डिंग बनेगी। इसके अलावा स्पाइन इंज्यूरी, स्पोटर्स इंज्यूरी सेंटर भी बनेगा। मिल्क बैंक बनाने पर भी बड़े स्तर पर तैयारी शुरू है।
ट्रामा सेंटर का विस्तार
परिसर में ही छात्रों और कर्मचारियों के लिए कैंपस अपग्रेडेशन और मल्टी यूटिलिटी सेंटर का निर्माण किया जाएगा। बर्न यूनिट का भी अपग्रेडेशन होगा। होस्टल के साथ कॉलेज और हॉस्पिटल से जोड़ा जाएगा। नर्सिग कॉलेज की भी नई बिल्डिंग तैयार की जाएगी। ट्रामा सेंटर का विस्तार होगा। वर्ष 2020 में अनेक नई सुविधाएं मरीजों के साथ स्थानीय डॉक्टर और छात्रों को