कल लखनादौन आएंगे सीएम, तैयारियों में जुटा प्रशासन
कलेक्टर,जनप्रतिनिधि व अफसरों ने लिया जायजा कल लखनादौन आएंगे सीएम, तैयारियों में जुटा प्रशासन
डिजिटल डेस्क,सिवनी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कल बुधवार 22 फरवरी को लखनादौन आ रहे हैं। जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री दोपहर 1 बजे से उत्कृष्ट स्कूल लखनादौन में आयोजित लघु वनोपज सहकारी समितियों की क्षमता वृद्धि हेतु प्रशिक्षण जागरूकता एवं तेंदूपत्ता लाभांश वितरण समारोह में शामिल होंगे। इस दौरान उनके द्वारा जिले के कई विकास कार्यों का लोकार्पण भी किया जाएगा।
मुख्यमंत्री के आगमन की तैयारियों में जहां भाजपा नेता जोर-शोर से जुटे हैं, वहीं प्रशासन भी पूरी ताकत लगाए हुए है। भाजपा जिलाध्यक्ष आलोक दुबे, कलेक्टर क्षितिज सिंघल एवं पुलिस अधीक्षक रामजी श्रीवास्तव ने लखनादौन पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया। हेलीपेड, कार्यक्रम स्थल, रूट मार्ग तथा पार्किंग स्थल का निरीक्षण किया। कलेक्टर व एसपी ने कार्यक्रम से जुड़े अधिकारियों की बैठक लेकर भी विस्तृत दिशा निर्देश दिए हैं। उन्होंने कार्यक्रम के गरिमामय एवं व्यवस्थित आयोजन के लिए अधिकारियों को सौंपे गए दायित्वों का अक्षरश: पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सिवनी पार्थ जैसवाल, अपर कलेक्टर चिरोंजीलाल चिनाप, एसडीएम लखनादौन हिमांशु जैन सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।