अजित-थोरात के साथ राजभवन में की मुलाकात 

कोटे वाली सीटों को लेकर राज्यपाल से मिले सीएम अजित-थोरात के साथ राजभवन में की मुलाकात 

Bhaskar Hindi
Update: 2021-09-01 16:25 GMT
अजित-थोरात के साथ राजभवन में की मुलाकात 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। विधान परिषद की राज्यपाल कोटे की सीटों का मामला सुलझाने के लिए मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने उपमुख्यमंत्री अजित पवार और राजस्व मंत्री बाला साहेब थोरात के साथ बुधवार को राजभवन में राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात की। राज्यपाल ने इस बारे में उचित फैसला लेने का आश्वासन दिया है। राज्यपाल कोटे की 12 सीटों पर नियुक्ति के लिए राज्य मंत्रिमंडल ने 29 अक्टूबर 2020 को राज्यपाल के पास सिफारिश भेजी गई थी। 12 लोगों के नाम भी राजभवन भेजे गए थे, पर अभी तक इस बारे में राज्यपाल कोश्यारी ने कोई फैसला नहीं लिया है। इसको लेकर बांबे हाईकोर्ट में दायर याचिका की सुनवाई करते हुए अदालत ने कहा था कि संविधान के अनुसार मंत्रिमंडल की सिफारिश पर फैसला लेना राज्यपाल का दायित्व है। इसके बाद समझा जा रहा है कि विधान परिषद की 12 सीटों पर नियुक्ति को राज्यपाल मंजूरी दे सकते हैं। इस बाबत चर्चा के लिए पिछले दिनों राज्यपाल ने मुख्यमंत्री व उपमुख्यमंत्री को राजभवन आने का न्यौता दिया था। 

बुधवार को यह मुलाकात हुई। राज्यपाल से मुलाकात के बाद उपमुख्यमंत्री पवार ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि हमनें राज्यपाल से विधान परिषद की 12 सीटों पर मंजूरी के लिए निवेदन किया है। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्यपाल कोटे वाली सीटों पर नियुक्ति न होने से अधिवेशन के दौरान सदन में ये सीटे खाली रहती हैं। इस लिए इन सीटों पर नियुक्ति की जानी चाहिए। पवार ने अनुसार राज्यपाल ने इस बारे में उचित फैसला लेने का आश्वासन दिया है।    


 

Tags:    

Similar News