सीएम हेल्पलाइन: समाधान में जिला पुलिस को प्रदेश में दूसरा स्थान
सतना सीएम हेल्पलाइन: समाधान में जिला पुलिस को प्रदेश में दूसरा स्थान
डिजिटल डेस्क,सतना। सीएम हेल्पलाइन में दर्ज कराई जाने वाली शिकायतों के निराकरण में पुलिस ने प्रदेश स्तर पर दूसरा स्थान हासिल किया है। जनवरी माह के लिए जारी की गई रैंकिंग में 90.26 प्रतिशत अंकों के साथ द्वितीय समूह के 26 जिलों के बीच यह उपलब्धि मिली है। शीर्ष स्थान पर छतरपुर जिला रहा, वहीं तीसरे नम्बर पर सिंगरौली पुलिस आई। बताया गया है कि पिछले महीने कुल 861 लोगों ने अपने मामलों को लेकर हेल्प लाइन का सहारा लिया था। पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह ने इस सफलता पर राजपत्रित अधिकारियों एवं सभी थाना प्रभारियों समेत जिला मुख्यालय में संचालित शिकायत शाखा के प्रभारी गणेश प्रसाद मिश्रा और उनकी टीम की पीठ थपथपाते हुए अगली बार पहले नम्बर पर आने का टास्क दिया है।
11 बार शीर्ष पर रहे —-
गौरतलब है कि सितम्बर 2020 से लेकर जनवरी 2022 तक सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों के निराकरण में सतना पुलिस 11 मर्तबा प्रथम स्थान पर रही, तो 4 बार दूसरे और 2 बार तीसरे स्थान पर आई। जिले में आमजन की शिकायतों को सुनने के लिए थाना स्तर से लेकर जिला मुख्यालय तक समय-समय पर जनसुनवाई शिविर लगाए जाते हैं, तो थाना प्रभारी और सम्बंधित अनुभाग के एसडीओपी गांवों का भ्रमण भी करते हैं।