जिले में पहली बार सेलू नगर पंचायत को थ्री स्टार
स्वच्छता सर्वेक्षण-2021 जिले में पहली बार सेलू नगर पंचायत को थ्री स्टार
डिजिटल डेस्क, सेलू। स्वच्छ भारत अभियान अंतर्गत केंद्र शासन द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छता सर्वेक्षण-2021 का परिणाम 20 नवंबर को नई दिल्ली के विज्ञान भवन में घोषित किया गया। इसमें सेलू नगर पंचायत को बड़ी सफलता प्राप्त होकर स्टार रैंकिंग (कचरा मुक्त शहर) के रूप में शहर को थ्री स्टार घोषित किया गया है। विशेष बात यह है कि, वर्धा जिले के सेलू शहर में 2018 से चल रही सर्वेक्षण प्रणाली अंतर्गत थ्री स्टार रैंकिंग प्राप्त होने वाला पहला व एममात्र शहर है। पहले डेस्कटॉप असेसमेंट और बाद में केंद्रीय पथक द्वारा फिल्ड असेसमेंट याने प्रत्यक्ष निरीक्षण के दौरान 25 पैरामीटर पूर्ण करने वाले शहर को स्टार मानांकन प्राप्त होता हे। सेलू शहर यह पहले ही ओडीएफ प्लस (गंदगी मुक्त) होकर इसमें थ्री स्टार रेटिंग सेलू शहर को प्राप्त होने से शहर ने स्वच्छ सर्वेक्षण में सहभगी 4 हजार 320 नगर परिषद, नगर पंचायत और महानगरपालिका की रैंकिंग में 213वां स्थान व जोनल रैंकिंग में 577 शहरों में 26वां स्थान प्राप्त किया है। सिटी रैंकिंग में देश से पांचवी बार इंदोर शहर प्रथम रहा है। स्टेट रैंकिंग में महाराष्ट्र राज्य को दूसरा स्थान प्राप्त हुआ है।
इसके अंतर्गत 20 नवंबर को स्वच्छ सर्वेक्षण में अच्छा कार्य करने वाले शहर स्थानीय स्वराज्य संस्थानों को दिल्ली के विज्ञान भवन में आमंत्रित किया गया था। कार्यक्रम में देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, केंद्रीय गृहनिर्माण और शहरी व्यवहार मंत्री हरदीप सिंह पुरी व केंद्रीय गृहनिर्माण और शहरी व्यवहार मंत्रालय के सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा आदि उपस्थित थे। सेलू नगर पंचायत की ओर से नई दिल्ली के विज्ञान भवन में नप के प्रशासक तथा उपविभागीय अधिकारी सुरेश बगले व सेलू नप के मुख्याधिकारी धनंजय सरनाईक ने केंद्रीय गृहनिर्माण और शहरी व्यवहार मंत्रालय के सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा के हाथों पुरस्कार स्वीकारा।
इस सफलता प्राप्ति के लिए नप मुख्याधिकारी धनंजय सरनाईक ने सेलू शहर के संपूर्ण नागरिकों व सेलू नगर पंचायत के संपूर्ण स्वच्छता कर्मचारी स्टाफ तथा नगर पंचायत के संपूर्ण अधिकारी व कर्मचारियों का आभार व्यक्त कर अभिनंदन किया। साथ ही स्वच्छता अभियान चलाते समय सहयोग करने वाले सेलू के दीपचंद चौधरी विद्यालय, विद्या भारती महाविद्यालय, सूर्यधर्म स्पोर्ट्स क्लब व शौर्य स्पोर्ट्स अकादमी का भी आभार व्यक्त किया। शहर के नागरिकों को इसके आगे भी शहर स्वच्छ व निरोगी बनाए रखने के लिए सहयोग करने की अपील की है।