बारहवीं की छात्रा ने उचेहरा में बड़ी पुल से लगाई छलांग,हालत गंभीर

परिवार में नहीं हुई किसी से अनबन बारहवीं की छात्रा ने उचेहरा में बड़ी पुल से लगाई छलांग,हालत गंभीर

Bhaskar Hindi
Update: 2021-10-11 09:45 GMT
बारहवीं की छात्रा ने उचेहरा में बड़ी पुल से लगाई छलांग,हालत गंभीर

डिजिटल डेस्क सतना। उचेहरा थाना अंतर्गत पिपरी कला निवासी 17 वर्षीय नाबालिग,उचेहरा में संचालित शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में बारहवीं की छात्रा है। हमेशा की तरह अन्य छात्र-छात्राओं के साथ सोमवार सुबह लगभग 10 बजे गांव से पैदल स्कूल के लिए निकली,मगर जब सवा 11 बजे सतना-मैहर रोड पर बने बड़े पुल के ऊपर पहुंची तो एकदम से रेलिंग पर चढ़कर नदी में कूद गई। यह घटना देखकर अन्य छात्राओं ने शोर मचाया तो आसपास के लोग एकत्र हो गए और नदी की के किनारे की  तरफ से नीचे उतरकर छात्रा को बाहर लाए, जहां से पुलिस उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गई।
 नीचे थी रेत
 पुलिस ने बताया कि छात्रा नदी में जिस जगह पर गिरी वहां सिर्फ रेत थी, जिसके कारण कोई घातक चोट नहीं आई । नदी के तल से पुल की रेलिंग की उंचाई लगभग 50 फीट बताई गई है।
नहीं लिए जा सके बयान
छात्रा की सहेलियों से पूछताछ कर परिजनों को सूचित किया गया तो गांव से उसकी मां और छोटा भाई अस्पताल आ गये, जिन्होंने घर में किसी प्रकार की परेशानी और डांट-फटकार से इन्कार किया। वहीं मेडिकल कंडीशन के चलते छात्रा का बयान नहीं दिया जा सका, जिससे आत्महत्या की कोशिश की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है। पुलिस को उसके सामान्य होने का इंतजार है।
 

Tags:    

Similar News