कक्षा 12 वीं के गणित का परीक्षा पेपर मोबाइल पर वायरल

महाराष्ट्र बोर्ड कक्षा 12 वीं के गणित का परीक्षा पेपर मोबाइल पर वायरल

Bhaskar Hindi
Update: 2022-03-14 16:49 GMT
कक्षा 12 वीं के गणित का परीक्षा पेपर मोबाइल पर वायरल

डिजिटल डेस्क, मुंबई। महाराष्ट्र बोर्ड की कक्षा 12 वीं की गणित और संख्याशास्त्र विषय के परीक्षा पेपर का कुछ हिस्सा सोमवार को मोबाइल फोन पर वायरल होने की घटना में अहमदनगर के श्रीगोंदा पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है। महाराष्ट्र बोर्ड के अध्यक्ष शरद गोसावी ने यह जानकारी दी। गोसावी ने बताया कि सोमवार, 14 मार्च को कक्षा 12 वीं की गणित और संख्याशास्त्र विषय की परीक्षा आयोजित की गई थी। यह परीक्षा शुरू होने के बाद सुबह 11.25 बजे गणित और संख्याशास्त्र विषय का प्रश्न पत्र का कुछ हिस्सा श्रीगोंदा तहसील के समूह शिक्षणाधिकारी के मोबाइल फोन पर अज्ञात व्यक्ति ने भेजा। जिसके बाद समूह शिक्षणाधिकारी ने अहमदनगर जिला परिषद के माध्यमिक शिक्षणाधिकारी अशोक कडूस को इसकी जानकारी दी। फिर कडूस ने श्रीगोंदा के परीक्षा केंद्र का दौरा किया तो वहां परीक्षा सुचारू रूप चल रही थी। लेकिन घटना की गंभीरता को देखते हुए कडूस ने श्रीगोंदा पुलिस स्टेशन में अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।

Tags:    

Similar News