कर अदा न करनेवालों पर नगर परिषद की कार्रवाई, 15 दुकानों को किया सील

वर्धा कर अदा न करनेवालों पर नगर परिषद की कार्रवाई, 15 दुकानों को किया सील

Bhaskar Hindi
Update: 2023-05-04 12:17 GMT
कर अदा न करनेवालों पर नगर परिषद की कार्रवाई, 15 दुकानों को किया सील

डिजिटल डेस्क, वर्धा.  नगर परिषद प्रशासन ने संपत्ति कर व किराया अदा न करनेवालों पर कार्रवाई करनी शुरू कर दी है। बुधवार को इसी कड़ी में 15 दुकानों को सील कर दिया गया। इससे कर अदा न करनेवाले दुकानदारों में हड़कंप मचा हुआ है। नगर परिषद प्रशासन ने महाराणा प्रताप संकुल तथा इंदिरा मार्केट संकुल में कारवाई की नगर परिषद मुख्याधिकारी के निर्देश के तहत संपत्ति कर व किराया अदा न करनेवालों की 15 दुकानों को सील कर दिया। आगामी 15 दिनों तक ऐसी कारवाई जारी रहेगी। इस कारण बकाया कर तत्काल भरने का अाह्वान नगर परिषद ने किया है। उक्त कारवाई अमर बंडगर , निखिल लोहवे , गजानन पेटकर, स्वप्निल खंडारे , प्रदीप मुनघाटे, अशोक गायकवाड़ आदि ने की। 

Tags:    

Similar News