अभी कुछ दिन तक अस्पताल में रहेंगे भुजबल, मिलने न जाए कार्यकर्ता - मलिक 

अभी कुछ दिन तक अस्पताल में रहेंगे भुजबल, मिलने न जाए कार्यकर्ता - मलिक 

Bhaskar Hindi
Update: 2018-05-07 14:26 GMT
अभी कुछ दिन तक अस्पताल में रहेंगे भुजबल, मिलने न जाए कार्यकर्ता - मलिक 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। जमानत पर रिहा राकांपा नेता व पूर्व उपमुख्यमंत्री छगन भुजबल को अभी 4 से 5 दिन और अस्पताल में रहना होगा। उनकी सेहत ठीक होने के बाद ही वे अस्पताल से निकलेंगे। इस लिए पार्टी कार्यकर्ता संयम रखे। यह बात राकांपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता नवाब मलिक ने कही। इस बीच पार्टी नेता-कार्यकर्ताओं का अस्पताल पहुंच कर भुजबल का सत्कार करने की सिलसिला जारी है। मलिक ने सोमवार की सुबह केईएम अस्पताल में भर्ती भुजबल से मुलाकात की। तकनीकी रुप से भुजबल के जमानत की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। अब वे अस्पताल में अपना इलाज करा रहे है।

कुछ दिन तक अस्पताल में रहेंगे भुजबल

मलिक ने कहा कि भुजबल के रिहा होने को लेकर कार्यकर्ताओं में उत्साह है। वे भुजबल से मुलाकात की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन अपनी सेहत का ख्याल कर अभी वे किसी से नहीं मिल सकेंगे। अभी वे फेसबुक लाईव के माध्यम से भी संवाद नहीं करेंगे। स्वास्थ्य ठीक होने तक वे उपचार कराएंगे। इस लिए मलिक ने कार्यकर्ताओं से सहयोग की अपील की है। इस बीच नाशिक के राकांपा कार्यकर्ताओं ने अस्पताल पहुंच तक भुजबल को नाशिक का सुप्रसिद्ध पेडा खिलाया और बालाजी का शाल भेट कर सत्कार किया। 

 
 

Similar News