चंद्रकांत पाटील ने कहा- भाजपा और उद्धव गुट के साथ आने को लेकर कोई बातचीत नहीं

बयान चंद्रकांत पाटील ने कहा- भाजपा और उद्धव गुट के साथ आने को लेकर कोई बातचीत नहीं

Bhaskar Hindi
Update: 2023-03-26 13:37 GMT
चंद्रकांत पाटील ने कहा- भाजपा और उद्धव गुट के साथ आने को लेकर कोई बातचीत नहीं

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश के उच्च व तकनीकी शिक्षा मंत्री चंद्रकांत पाटील ने कहा कि भाजपा और शिवसेना (उद्धव गुट) का दोबारा साथ आने को लेकर कोई हलचल नहीं है। दोनों दलों के फिर से साथ आने को लेकर बंद कमरे अथवा ओपन गार्डन कहीं पर भी चर्चा नहीं है। रविवार को पुणे में पत्रकारों से बातचीत में पाटील ने कहा कि मुझे फिलहाल भाजपा और शिवसेना के साथ आने को लेकर कोई संभावना नजर नहीं आ रही है। मगर राजनीति में किसी भी सुबह कुछ भी हो सकता है। पाटील ने कहा कि बजट सत्र के दौरान उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और शिवसेना पक्ष प्रमुख उद्धव ठाकरे संयोग से एक साथ विधानभवन में जाते नजर आए थे। फडणवीस और उद्धव के एक साथ नजर आने को लेकर राजनीतिक मायने नहीं निकाले जाने चाहिए। प्रदेश की राजनीतिक संस्कृति अलग है। यहां पर सदन में सत्तापक्ष और विपक्ष आमने-सामने आ जाता है। लेकिन सदन के बाहर लोग एक साथ चाय पीते हैं। 

उद्धव को कभी तो बालासाहेब को जवाब देना पड़ेगा- फडणवीस 

उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने नाशिक के मालेगांव में उर्दू भाषा में  उद्धव ठाकरे के पोस्टर लगने को लेकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि हम लोग किसी धर्म के विरोध में नहीं हैं लेकिन उद्धव कांग्रेस और राकांपा के साथ में जाकर तुष्टीकरण कर रहे हैं। उन्हें कभी तो शिवसेना प्रमुख दिवंगत बालासाहेब ठाकरे को इसका जवाब देना पड़ेगा। फडणवीस ने कहा कि मेरे बजाय उद्धव से ही पूछा जाना चाहिए कि अली जनाब के रूप में संबोधन उन्हें यह शोभा देता है क्या? इसके जवाब में शिवसेना सांसद संजय राऊत ने उपमुख्यमंत्री पर पलटवार किया है। राऊत ने पूछा कि उर्दू इस देश की भाषा नहीं है क्या? हम लोग गीतकार जावेद अख्तर और गुलजार की तारीफ करते हैं। ये दोनों लोग उर्दू भाषा में ही लिखते हैं। 

    

Tags:    

Similar News