मैरिज सर्टिफिकेट के लिए रिश्वत के आरोप में रजिस्ट्रार समेत तीन के खिलाफ मामला दर्ज

मैरिज सर्टिफिकेट के लिए रिश्वत के आरोप में रजिस्ट्रार समेत तीन के खिलाफ मामला दर्ज

Bhaskar Hindi
Update: 2020-11-20 15:18 GMT
मैरिज सर्टिफिकेट के लिए रिश्वत के आरोप में रजिस्ट्रार समेत तीन के खिलाफ मामला दर्ज

डिजिटल डेस्क, मुंबई। विवाह पंजीयन प्रमाणपत्र देने के लिए रिश्वत मांगने वाली महिला अधिकारी और क्लर्क समेत तीन लोगों के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने एफआईआर दर्ज की है। शिकायतकर्ता विवाह के पंजीकरण के लिए ओल्ड कस्टम हाउस स्थित कार्यालय पहुंचे थे। यहां दत्तात्रय जाधव नाम के एक शख्स ने शिकायतकर्ता से संपर्क किया और कहा कि अगर वे तीन हजार रुपए रिश्वत दें तो उन्हें बिना किसी परेशानी के विवाह के पंजीकरण का सर्टीफिकेट दिला देगा। जाधव ने दावा किया कि वह रिश्वत में वहां तैनात विवाह निबंधक (मैरिज रजिस्ट्रार) श्वेता चौधरी और क्लर्क योगश्री गायकवाड को भी हिस्सा देगा। मोलभाव के बाद जाधव दो हजार रुपए लेकर शिकायतकर्ता को विवाह का प्रमाणपत्र देने के लिए राजी हो गया।

शिकायतकर्ता ने इसकी शिकायत एसीबी से कर दी। इसके बाद पैसे लेकर प्रमाणपत्र दे रहे जाधव को एसीबी ने पैसे लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। एसीबी की जांच में साफ हुआ कि जाधव ने रिश्वत के बदले जो प्रमाणपत्र दिया उसे तैयार करने में क्लर्क गायकवाड ने मदद की जबकि विवाह निबंधक चौधरी ने प्रमाणपत्र पर हस्ताक्षर किए जिसके चलते एसीबी ने दोनों के खिलाफ भी भ्रष्टाचार निरोधक कानून की धारा 7 (ए) और 12 के तहत भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने के आरोप में एफआईआर दर्ज की है। एसीबी मामले की छानबीन में जुटी हुई है। 

 

Tags:    

Similar News