शेयर मार्केटिंग कंपनी के संस्थापक व एक अन्य पर प्रकरण दर्ज

पूर्व विधायक के साथ 62.80 लाख रुपए की धोखाधड़ी शेयर मार्केटिंग कंपनी के संस्थापक व एक अन्य पर प्रकरण दर्ज

Bhaskar Hindi
Update: 2023-03-04 10:01 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क,शहडोल। एक शेयर मार्केटिंग कंपनी द्वारा विधानसभा सोहागपुर के पूर्व विधायक बुढ़ार निवासी छोटेलाल सरावगी के साथ 62 लाख 80 हजार 878 रुपए की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। शिकायत पर जांच के बाद कंपनी के संस्थापक व एक अन्य के विरुद्ध बुढ़ार थाने में अमानत में खयानत व धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है। जानकारी के अनुसार छोटेलाल सरावगी द्वारा हैदराबाद स्थित काखी वोकिंग नामक शेयर मार्केटिंग कंपनी में 2-3 वर्ष पहले उक्त रकम शेयर के रूप में लगाए गए थे।

कुछ समय बाद उक्त कंपनी द्वारा श्री सरावगी की वह राशि बिना उनकी जानकारी के दूसरे शेयर में लगा दी गई। जब उन्होंने अपनी राशि चाही तो आनाकानी की जाती रही। जिस पर उन्होंने पुलिस में लिखित शिकायत की। जांच के लिए बुढ़ार से पुलिस टीम हैदराबाद गई, जहां पता चला कि कंपनी के संचालकों पर पहले से अन्य मामलों मेंं प्रकरण दर्ज है। इसके बाद बुढ़ार थाने में कंपनी के संस्थापक श्रीपार्थ सारथी एवं सहायक पर धारा 406 एवं 420 भादवि का प्रकरण दर्ज कर विवेचना की जा रही है।

 

Tags:    

Similar News