कार-ट्रेलर में भिड़ंत, 3 की मौत, मृतकों में दंपति और नवजात शामिल
दर्दनाक हादसा कार-ट्रेलर में भिड़ंत, 3 की मौत, मृतकों में दंपति और नवजात शामिल
डिजिटल डेस्क, कोंढाली। नागपुर-अमरावती राष्ट्रीय राजमार्ग पर बाजारगांव के समीप शनिवार 19 फरवरी की दोपहर करीब 12.20 बजे अचानक ट्रेलर के रुकने से पीछे से आ रही कार टकरा गई। हादसे में कार चालक और नवजात की मौके पर मौत हो गई, जबकि उपचार के दौरान महिला ने दम तोड़ दिया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कोंढाली निवासी रोशन रामाजी तागड़े अपनी कार क्रमांक एमएच-49 एफ-0875 से परिवार के साथ नागपुर जा रहा था, वहीं पुणे से कलमेश्वर एमआईडीसी की ओर ट्रेलर क्रमांक एमएच-40 बीएल-4254 का चालक राजेश ठवरे (45) लोहे की क्वाइल लेकर जा रहा था। इस बीच ट्रेलर चालक ने बाजारगांव के समीप एक ढाबे के सामने अचानक ट्रेलर रोका, तभी पीछे से आ रही कार से रोशन का नियंत्रण छूट गया और कार, ट्रेलर से टकरा गई। कार में चालक रोशन रामाजी तागड़े (28), आंचल रोशन तागड़े (23), राम रोशन तागड़े (4 माह) व जया अशोक मेश्राम (8) सवार थे। टक्कर इतनी भीषण थी कि हादसे में रोशन व नवजात की मौके पर ही मौत हो गई। घटना में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। पुलिस ने दोनों वाहनों को थाने में जमा करा दिया है।
हिरासत में ट्रेलर चालक
घटना की जानकारी मिलते ही वसंतराव देशमुख प्रतिष्ठान के एंबुलेंस चालक संजय गायकवाड़ तथा प्रफुल तातोडे ने गंभीर रूप से घायल आंचल तथा जया को नागपुर के शासकीय अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उपचार के दौरान आंचल की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही कोंढाली के थानेदार चंद्रकांत काले, भोजराज तांदुलकर पुलिसकर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे। पंचनामा कर बाधित राजमार्ग पर यातायात सुचारु किया गया। ट्रेलर चालक राजेश ठवरे (45) को हिरासत में लिया गया है। जांच जारी है।