2.52 लाख के नशीले सिरप समेत कार जब्त, 2 गिरफ्तार
सतना 2.52 लाख के नशीले सिरप समेत कार जब्त, 2 गिरफ्तार
डिजिटल डेस्क, सतना। उत्तरप्रदेश से ढ़ाई लाख के कफ-सिरप कार में लोड़कर रामपुर ला रहे 2 युवकों को पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ लिया है। टीआई अनिमेष द्विवेदी ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिलने पर मनकहरी के पास घेराबंदी कर कार क्रमांक एमपी 19 सीबी- 7091 को रोककर तलाशी ली गई, तो उसकी डिग्गी और पीछे की सीट में 14 पेटी (1680 शीशी) कफ-सिरप लोड़ मिला। मगर जब कार चालक सोनू उर्फ आकाश सिंह पुत्र सुरेश सिंह बघेल 32 वर्ष, निवासी त्योंथरी थाना अमरपाटन और उसके साथी पुज्जू उर्फ प्रमोद पुत्र उमाकांत सिंह पटेल 28 वर्ष, निवासी लौलाछ थाना कोटर, से पूछताछ की गई तो आरोपी खरीदी एवं परिवहन के रिकार्ड पेश नहीं कर पाए, लिहाजा आरोपियों को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट की धारा 8बी, 21 व 22 के साथ ही ड्रग्स कंट्रोल एक्ट की धारा 5/13 का अपराध पंजीबद्ध किया गया।
कुल 8 लाख 93 हजार का सामान मिला ---
आरोपियों के कब्जे से बरामद सिरप का बाजार मूल्य 2 लाख 52 हजार, कार की कीमत 6 लाख और 3 मोबाइल की कीमत 41 हजार 500 रुपए निकाली गई। पकड़े गए युवकों से मिले सुराग पर सिरप की थोक सप्लाई करने वाले माफिया की धर-पकड़ के लिए पुलिस की टीम उत्तरप्रदेश और दिल्ली भेजी जाएंगी। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी के साथ एएसआई राजेन्द्र तिवारी, अम्बिका द्विवेदी, प्रधान आरक्षक रवीन्द्र दोहरे, बृजेश सिंह, विपिन शर्मा, तुलसीदास, आरक्षक नीलेश यादव, संतोष द्विवेदी, प्रवीण तिवारी, अनूप मिश्रा, अमित दुबे, अंकित सिंह, संदीप पांडेय, साइबर सेल प्रभारी अजीत सिंह, एएसआई दीपेश पटेल, प्रधान आरक्षक वीपेन्द्र मिश्रा, आरक्षक अजीत मिश्रा, संदीप सिंह और असलेन्द्र सिंह ने अहम भूमिका निभाई।