ऑफलाइन भी नामांकन पत्र जमा कर सकेंगे ग्राम पंचायत चुनाव के उम्मीदवार

सुविधा ऑफलाइन भी नामांकन पत्र जमा कर सकेंगे ग्राम पंचायत चुनाव के उम्मीदवार

Bhaskar Hindi
Update: 2022-12-01 16:00 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

-    पहले केवल ऑनलाइन फार्म भरने की थी सुविधा  
-    सर्वर डाउन होने से ऑनलाइन आवेदन में हो रही थी परेशानी 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश के 34 जिलों के 340 तहसीलों की 7 हजार 751 ग्राम पंचायतों के चुनाव के लिए उम्मीदवार अब नामांकन पत्र ऑफलाइन भर सकेंगे। इसके साथ ही उम्मीदवारों को पर्चा भरने की अवधि 2 दिसंबर को शाम 5.30 बजे तक बढ़ा दी गई है। गुरुवार को राज्य चुनाव आयुक्त यूपीएस मदान ने यह जानकारी दी। राज्य चुनाव आयोग ने जिलाधिकारियों को उम्मीदवारों का नामांकन पत्र ऑफलाइन स्वीकार करने के संबंध में पत्र भी भेजा है। मदान ने कहा कि राज्य चुनाव आयोग ने बीते 9 नवंबर को राज्य के 7 हजार 751 ग्राम पंचायतों के चुनाव की घोषणा की थी। जिसके अनुसार 28 नवंबर से 2 दिसंबर को दोपहर 3 बजे तक उम्मीदवारों का नामांकन पत्र ऑनलाइन स्वीकार किया जाना था। जिसमें अब आंशिक रूप से संशोधन करके नामांकन पत्र पारंपरिक (ऑफलाइन) पद्धति से 2 दिसंबर को शाम 5.30 बजे तक स्वीकारा जाएगा। राज्य के 7 हजार 751 ग्राम पंचायतों के चुनाव के लिए 18 दिसंबर को मतदान होगा। 

भाजपा ने की थी यह मांग 

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने गुरुवार सुबह राज्य चुनाव आयुक्त से मिलकर ऑफलाइन नामांकन स्वीकार करने के साथ ही इसकी अवधि बढ़ाने की मांग की थी। जिसके तुरंत बाद राज्य चुनाव आयोग ने उम्मीदवारों का नामांकन पत्र ऑफलाइन स्वीकार करने और आवेदन की अवधि ढाई घंटा बढ़ाए जाने के संबंध में आदेश जारी किया। इसके बादबावनकुले ने कहा कि बीते चार दिनों सेसर्वर डाउन होने के कारण उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन नहीं कर पा रहे थे। केवल 50 प्रतिशत उम्मीदवार ही ऑनलाइन नामांकन पत्र दाखिलकर सके थे। इसलिए चुनाव आयोग से ऑफलाइन नामांकन स्वीकार करने और अवधि बढ़ाने की मांग की थी। जिसको चुनाव आयोग ने स्वीकार कर लिया है। 

 

Tags:    

Similar News