चुनाव प्रचार के लिए जेल से बाहर आना चाहते हैं निदर्लिय उम्मीदवार विधायक कदम
चुनाव प्रचार के लिए जेल से बाहर आना चाहते हैं निदर्लिय उम्मीदवार विधायक कदम
डिजिटल डेस्क, मुंबई। लोकशाहीर अन्ना भाउ साठे महामंडल के कथित घोटाले के मामले में आरोपी विधायक रमेश कदम ने विधानसभा चुनाव में अपना प्रचार करने के लिए जमानत दिए जाने की मांग को लेकर बांबे हाईकोर्ट में याचिका दायर की है। इससे पहले कदम ने सोलापुर के मोहोल विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने के लिए नामांकन पत्र भरने के लिए जमानत के लिए आवेदन किया था। कोर्ट ने इसे मंजूर करते हुए कदम को 3 से 6 अक्टूबर के बीच अपना नामांकन भरने के लिए जमानत प्रदान की थी। अब निर्दलीय चुनाव लड़ रहे कदम ने अब हाईकोर्ट में अपने चुनाव प्रचार के लिए जमानत के वास्ते आवेदन दायर किया है। कदम के आवेदन पर गुरुवार को कोर्ट में सुनवाई हो सकती है। कदम पहले राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी से विधायक थे लेकिन पार्टी ने अब कदम को पार्टी से निकाल दिया है इसलिए वे निर्दलिय उम्मीदवार के तौर चुनाव लड़ रहे हैं। कदम पर लगे आरोपों को लेकर पुलिस ने आरोपपत्र दायर कर दिया है। फिलहाल वे जेल में हैं।