खुद को पुलिसकर्मी बताकर 2 युवकों ने ठग लिए बुजुर्ग महिला के जेवरात

पहले बातों में उलझाया  खुद को पुलिसकर्मी बताकर 2 युवकों ने ठग लिए बुजुर्ग महिला के जेवरात

Bhaskar Hindi
Update: 2021-09-04 08:24 GMT
खुद को पुलिसकर्मी बताकर 2 युवकों ने ठग लिए बुजुर्ग महिला के जेवरात

डिजिटल डेस्क सतना। कोलगवां थाना अंतर्गत खुद को पुलिसकर्मी बताकर 2 अज्ञात युवकों ने वृद्ध महिला से सोने के जेवर ठग लिए। युवकों ने बुजुर्ग को पहले इस तरह बातों में उलझाया कि वह कुछ समझ ही नहीं पाई। जब घर पहुंची तो पर्स में सोने के जेवर की जगह लोहे के दो बजनी कड़े मिले। इस मामले में फरियादी संतोष रानी जैन पत्नी त्रिलोकचंद्र जैन निवासी आदर्श नगर कॉलोनी अमृत कॉम्प्लेक्स की शिकायत पर पुलिस अज्ञात युवकों के खिलाफ आईपीसी की धारा 420 के तहत कायमी कर तलाश में जुट गई है। जेवरातों की कीमत साढ़े 3 से 4 लाख बताई गई है। 
सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही पुलिस 
आरोपियों की पहचान के लिए पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाल रही है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक संतोष रानी जैन रोजाना सुबह साढ़े 6 बजे कृष्णनगर स्थित जैन मंदिर जातीं हैं, वहां से 9 बजे के करीब लौटती हैं। शुक्रवार को मंदिर से लौटते वक्त सुबह 9 बजे बस स्टैंड रीवा रोड में चर्च के पास 2 युवक मिले। खुद को पुलिसकर्मी बताते हुए दो में से एक युवक संतोष रानी जैन के पास आया और बोला की शहर में बड़ी लूट हो गई है, अपने गहने उतारकर पर्स में रखकर घर जाइए। इस पर जब बुजुर्ग महिला ने घर नजदीक होने का हवाला दिया तो युवकों ने फिर जेवर उतारकर पर्स में रखने की बात दोहराई। युवकों ने बातों में बुजुर्ग महिला को उलझाया। 
गहने पार कर पर्स में डाले लोहे के 2 कड़े —-
इसके बाद संतोष रानी ने सोने के कंगन, चैन, पेंडिल और अंगूठी उतारकर पर्स में रखी, तभी बातों ही बातों में युवकों ने पर्स से गहने पार कर पेपर में लपेटकर पर्स में लोहे के दो कड़े डाल दिए। बुजुर्ग महिला जब घर पहुंची और पर्स खोलकर देखा तो जेवर गायब थे। फौरन घर वालों ने कोलगवां थाने में सूचना दी। इसके बाद संतोष रानी जैन का नाती जयंत जैन एक अन्य युवक के साथ घटनास्थल पहुंचा, लेकिन दोनों युवकों का कहीं पता नहीं चला। उधर सूचना मिलते ही पुलिस भी घटनास्थल पहुंच गई।
 

Tags:    

Similar News