ट्रक से टक्कर के बाद पलटी बस, 8 यात्रियों की हालत गंभीर

सतना ट्रक से टक्कर के बाद पलटी बस, 8 यात्रियों की हालत गंभीर

Bhaskar Hindi
Update: 2022-06-09 09:41 GMT
ट्रक से टक्कर के बाद पलटी बस, 8 यात्रियों की हालत गंभीर

डिजिटल डेस्क, सतना। कोलगवां थाना अंतर्गत रामस्थान में ट्रक की टक्कर लगने से बस अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में दो दर्जन यात्री घायल हो गए, जिनमें से 8 को गंभीर हालत के चलते जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस के मुताबिक शिवम नारायण टे्रवल्स की बस क्रमांक एमपी 19पी- 0514 बुधवार सुबह सवारी लेकर गोरइया-गढ़वा जा रही थी, तभी लगभग साढ़े 11 बजे रामस्थान के पास ट्रक क्रमांक यूपी 70 जेटी- 0546 अचानक सामने से आ गया, जिसकी टक्कर लगने से बस अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे पलट गई। हादसा होते ही बस के अंदर चीख-पुकार मच गई। कुछ लोग खिड़कियां तोड़कर बाहर निकल आए तो अन्य यात्रियों को स्थानीय लोगों ने पुलिस की मदद से बचा लिया।
 

इनको लाया गया अस्पताल ---

हादसे में महेश सिंह पुत्र वनस्पति सिंह 60 वर्ष, निवासी गढ़वा-खुर्द, प्रवेश दुबे पुत्र प्रेमचंद दुबे 23 वर्ष, निवासी मानिकपुर चित्रकूट, भूपेन्द्र सिंह पुत्र लाल माधव प्रताप सिंह 60 वर्ष, निवासी गोरइया, रजनिया साहू पति राजेश साहू निवासी खम्हरिया-पिपरा, सीमा साकेत पति रामजश साकेत 33 वर्ष, निवासी बरा-गेरूआर-रीवा,अंकिता पयासी पुत्री अमित पयासी 21 वर्ष, निवासी घुंघचिहाई, विमला साकेत पति देवशरण 45 वर्ष, निवासी बराज और राकेश साहू पुत्र इंद्रमणि साहू निवासी पिपरा को एम्बुलेंस के जरिए जिला अस्पताल भेजा गया। अन्य यात्री मौके से ही दूसरे वाहनों के जरिए आगे के सफर पर निकल गए।
 

कलेक्टर-एसपी और सांसद ने पूछा घायलों का हाल-चाल ---

बस हादसे की सूचना मिलते ही कलेक्टर अनुराग वर्मा, एसपी आशुतोष गुप्ता और सांसद गणेश सिंह ने जिला अस्पताल पहुंचकर घायलों का हाल-चाल पूछने के साथ ही सीएस रेखा त्रिपाठी समेत डॉक्टर टीम को त्वरित उपचार के निर्देश दिए। इसी दौरान एक घायल के परिजनों ने अस्पताल व्यवस्था और इलाज मिलने में देरी को लेकर कलेक्टर के सामने ही नाराजगी जताई, जिससे कुछ देर के लिए हंगामे की स्थिति बनी रही। इस दौरान एसडीएम सिटी नीरज खरे और तहसीलदार बीके मिश्रा भी मौजूद थे।
 

ट्रक की ठोकर से बालक की मौत
मां और भाई समेत तीन जख्मी
उचेहरा पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक अहिरानटोला-इचौल निवासी लक्ष्मी पति अरूण कुशवाहा 30 वर्ष, अपने भांजे प्रहलाद पुत्र राजकुमार कुशवाहा 18 वर्ष और दो बेटों अनुराग कुशवाहा 12 वर्ष एवं नैतिक कुशवाहा 10 वर्ष के साथ बुधवार सुबह बाइक पर बैठकर खरीददारी करने मैहर जा रही थी। तभी लगभग पौने 11 बजे गांव से स्टेट हाइवे पर आते ही सतना से जा रहे ट्रक क्रमांक एमपी 20 एचबी- 0022 के चालक ने बगल से जोरदार ठोकर मार दी, जिससे चारो लोग घायल हो गए। हादसे के बाद आरोपी चालक मौके से भाग निकला, जिसे पुलिस ने जीतनगर के पास घेराबंदी कर पकड़ लिया। वहीं घायलों को इलाज के लिए उचेहरा अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टर ने अनुराग को मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर टीआई डीआर शर्मा और वरिष्ठ उपनिरीक्षक  अजय शुक्ला भी मौके पर पहुंच गए और पीडि़तों के बयान लेकर जांच शुरू कर दी। बताया गया है कि मृतक के परिवार शादी थी, जिसके लिए खरीददारी करने मां के साथ बाजार जा रहा था, मगर इस घटना से परिवार और गांव में मातम पसर गया है।

तेज रफ्तार कार पलटी
सिविल लाइन थाना अंतर्गत कूंची गांव के पास बुधवार दोपहर को तेज रफ्तार कार क्रमांक एमपी 19 सीसी- 4759 अनियंत्रित होकर पलट गई, जिससे कार सवार रोशन शीतलानी, विनोद पारवानी, मयंक और सोनम घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बताया कि कार सवार सतना से जैतवारा की तरफ जा रहे थे, तभी यह हादसा हो गया।
 

राजमार्ग पर टैंकर से भिड़ी बस ---
अमरपाटन थाना अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग-30 पर बुधवार शाम को तकरीबन 4 बजे स्लीपर कोच बस के ड्राइवर को अचानक झपकी लग गई, जिससे बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े टैंकर क्रमांक एमएच 32 क्यू 0032 के पीछे टकरा गई। इस हादसे में बस का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, तो ड्राइवर और कंडक्टर घायल हो गए। दोनों को राहगीरों की सूचना पर पुलिस ने इलाज के लिए सिविल अस्पताल भेजा तो क्रेन से खींचकर बस को टैंकर से अलग किया। उक्त बस मैहर में तीर्थयात्रियों को छोड़कर रीवा लौट रही थी।

Tags:    

Similar News