बुरहानी अपलिफ्टमेंट ट्रस्ट ने खरीदी माफिया सरगना दाऊद की संपत्ति

बुरहानी अपलिफ्टमेंट ट्रस्ट ने खरीदी माफिया सरगना दाऊद की संपत्ति

Bhaskar Hindi
Update: 2018-08-09 14:56 GMT
बुरहानी अपलिफ्टमेंट ट्रस्ट ने खरीदी माफिया सरगना दाऊद की संपत्ति

डिजिटल डेस्क, मुंबई। भगोड़े माफिया सरगना दाऊद इब्राहिम की एक और संपत्ति नीलाम हो गई है। सैफी बुरहानी अपलिफ्टमेंट ट्रस्ट (एसबीयूटी) ने 3 करोड़ 51 लाख रुपए की सबसे बड़ी बोली लगाकर दाऊद की पाकमोडिया स्ट्रीट में स्थित मासुल्ला उर्फ अमीना इमारत खरीदी। गुरूवार को मुंबई स्थित यशवंतराव चव्हाण सेंटर में नीलामी की प्रक्रिया पूरी की गई। जर्जर हो चुकी इमारत को तोड़कर इसकी जगह नई इमारत बनाई जाएगी। 

केंद्रीय वित्त मंत्रालय ने स्मगलर्स एंड फारेन एक्सचेंज मैन्यूपलेटर्स एक्ट (साफेमा) के तहत जब्त की गई कुल 9 संपत्तियों की नीलामी की जिसमें से एक दाऊद की थी। दक्षिण मुंबई स्थित अमीना इमारत 40 हजार वर्गफीट की चार मंजिला इमारत है। इस इमारत का पुराना नाम मासुल्ला था, लेकिन दाऊद ने इसे खदीने के बाद अपनी मां अमीना का नाम दिया था। सार्वजनिक बोली के दौरान इसकी सबसे ज्यादा कीमत 1 करोड़ 91 लाख रुपए लगाई गई। यह बोली दिल्ली के वकील भूपेंद्र भारद्वाज ने लगाई थी।

अखिल भारतीय हिंदू महासभा भी यह संपत्ति खरीदकर यहां सार्वजनिक शौचालय बनाना चाहती थी, लेकिन प्रक्रिया में भाग लेने के लिए जरूरी 25 लाख रुपए डिपॉजिट कराने का इंतजाम न होने के चलते महासभा की प्रमुख इंदिरा तिवारी पीछे हट गईं। इसके बाद भारद्वाज की 1 करोड़ 91 लाख रुपए की बोली से आगे बढ़ते हुए एसयूबीटी ने ई टेंडर के जरिए पहले 3 करोड़ 43 लाख और फिर सील टेंडर के 3 करोड़ 51 लाख रुपए की बोली लगाई थी। जिसके चलते संपत्ति उन्हें दे दी गई।

बता दें कि इस इमारत की रिजर्व कीमत सिर्फ 79 लाख 43 हजार रुपए रखी गई थी। पिछले साल भी दाऊद की तीन संपत्तियां शबनम गेस्ट हाऊस, डांबरवाला बिल्डिंग और होटल रौनक अफरोज नीलाम की गईं थी इसके लिए एसबीयूटी ने सबसे ज्यादा साढ़े ग्यारह करोड़ रुपए की बोली लगाई थी। एसयूबीटी के प्रवक्ता के मुताबिक जर्जर हो चुकी इस इमारत को गिराकर इसकी जगह नई इमारत बनाई जाएगी। 

Similar News