बाइक सवार को चपेट में लेकर खाई में पलटा बल्कर

सतना बाइक सवार को चपेट में लेकर खाई में पलटा बल्कर

Bhaskar Hindi
Update: 2022-02-14 11:06 GMT
बाइक सवार को चपेट में लेकर खाई में पलटा बल्कर

डिजिटल डेस्क ,सतना। रामनगर थाना अंतर्गत कुबरी मोड़ पर तेज रफ्तार बल्कर अचानक सामने आई बाइक सवार को चपेट में लेते हुए खाई में पलट गया। इस हादसे में युवक की मौत हो गई, वहीं अस्पताल में बल्कर ड्राइवर ने भी दम तोड़ दिया। हादसे के बाद मेडिकल टीम पर लापरवाही और आर्थिक सहायता की मांग करते हुए ग्रामीणों ने 8 घंटे तक हाइवे पर यातायात ठप रखा। पुलिस ने बताया कि अमर द्विवेदी पुत्र भोला प्रसाद 35 वर्ष (निवासी मझियार, थाना रामपुर नैकिन जिला सीधी) अपनी ससुराल अमलई-शहडोल से बाइक क्रमांक एमपी 53 एमडी- 9112 पर सवार होकर रविवार दोपहर को कुबरी जा रहे थे, इस दौरान लगभग 1 बजे देवलोंद की तरफ से राखड़ लेकर आए बल्कर क्रमांक एमपी 17 एचएच- 7689 के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए रॉन्ग साइड में जाकर बाइक को चपेट में ले लिया और बेकाबू होकर करीब 10 फीट गहरी खाई में जा गिरा। इस दुर्घटना में अमर की मौके पर मौत हो गई, जबकि बल्कर के ड्राइवर और खलासी घायल हो गए। 
ऐसे बिगड़ी बात —-
हादसे की सूचना स्थानीय लोगों ने 108 पर फोन किया तो देवलौंध से मेडिकल टीम एम्बुलेंस लेकर मौके पर आई और बल्कर में फंसे घायलों को बाहर निकलकर अस्पताल ले गए, जबकि बाइक सवार को मृत घोषित कर दिया। मगर युवक के रिश्तेदारों और ग्रामीणों ने तब उसके जीवित होने और समय पर इलाज न मिलने के कारण जान जाने का आरोप लगाते हुए सड़क जाम कर दिया, जिससे रीवा, सीधी, शहडोल और रामनगर की तरफ से जाने वाले छोटे-बड़े सैकड़ों वाहन फंस गए। पुलिस ने जांच कर दोषियों पर कार्रवाई का आश्वासन दिया, मगर ग्रामीण नहीं माने। उनके द्वारा एक नौकरी और 1 करोड़ की आर्थिक सहायता भी मांगी जा रही थी। 
8 घंटे बाद खुला जाम —-
लगभग 8 घंटे तक मान-मनौबल का दौर चलता रहा, अंतत: रात 9 बजे रामनगर एसडीएम राजेश मेहता की समझाइश पर मृतक के परिजन और ग्रामीणजन शव को मरचुरी भेजने के साथ ही अग्रिम कार्रवाई की बात पर मान गए। तब जाकर स्थिति सामान्य हुई और यातायात बहाल कर दिया गया। पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर लिया है। इस बीच यह भी खबर आई कि हादसे में गंभीर रूप से घायल ड्राइवर की भी इलाज के दौरान मौत हो गई है।

Tags:    

Similar News