बजट सत्र का समापन, 4 जुलाई से शुरू होगा मानसून सत्र

बजट सत्र का समापन, 4 जुलाई से शुरू होगा मानसून सत्र

Bhaskar Hindi
Update: 2018-03-28 15:50 GMT
बजट सत्र का समापन, 4 जुलाई से शुरू होगा मानसून सत्र

डिजिटल डेस्क, मुंबई। विधानमंडल का मानसून सत्र बुधवार, 4 जुलाई 2018 से शुरू होगा। हालांकि जगह को लेकर अभी भी संस्पेंस कायम है। बुधवार को बजट सत्र के समापन की घोषणा करते हुए विधानसभा अध्यक्ष हरिभाऊ बागडे ने 4 जुलाई से मानसून सत्र शुरू होने की घोषणा की। इसके पहले राज्य  के संसदीय कार्य मंत्री गिरीष बापट ने कहा था कि सरकार इस बार मानसून सत्र का आयोजन मुंबई की बजाय नागपुर में करना चाहती है। इसके लिए राज्य के बापट की अध्यक्ष में एक समिति बनाई गई है। सूत्रों के अनुसार आगामी 3 अप्रैल को होने वाली विधानमंडल कामकाज समिति की बैठक में इस बारे में अंतिम फैसला लिया जाएगा। इस साल मानसून सत्र नागपुर में आयोजित किए जाने की संभावना अधिक है।

13 विधेयक पारित

विधानसभा अध्यक्ष ने बताया कि 26 फरवरी से शुरू विधानमंडल के बजट सत्र के दौरान कुल 22 बैठके हुई। इस दौरान विधानसभा में 19 विधेयक पेश किए गए । जबकि दोनों सदनों में 13 विधेयक पारित हुए। कुल 182 घंटे कामकाज हुआ जबकि 10 घंटे 40 मिनट कामकाज नहीं हो सका।
 

Similar News