आरटीओ बैरियर तोड़ा, स्टापर उडाए, फिर खोही घाटी में ट्रक छोड़कर भागा ड्राइवर
सतना आरटीओ बैरियर तोड़ा, स्टापर उडाए, फिर खोही घाटी में ट्रक छोड़कर भागा ड्राइवर
डिजिटल डेस्क, सतना। अवैध रूप से खाद और अनाज के परिवहन की सूचना पर कृषि उपज मंडी की टीम रविवार दोपहर को मझगवां में आरटीओ बैरियर के पास नाकाबंदी कर सतना से चित्रकूट जाने वाले वाहन का इंतजार करने लगी। इसी दौरान लगभग 2 बजे ट्रक क्रमांक यूपी 79 टी- 5310 तेजी से आया, जिसे रोकने के लिए बैरियर को नीचे किया गया, मगर आरोपी ड्राइवर ने रुकने की बजाय रफ्तार बढ़ा दी और बैरियर को तोड़ते हुए तेजी से बायपास की तरफ भाग निकला। यह देखकर मंडी की टीम में शामिल अधिकारियों ने डॉयल 100 पर सूचना दी तो मझगवां पुलिस हरकत में आ गई और पीछा करने लगी, उधर बरौंधा थाने के पास स्टापर लगाकर रोकने की तैयारी भी की गई।
पशु तस्करी में इस्तेमाल होने का संदेह —-
दुस्साहसी ड्राइवर ने दुस्साहस दिखाते हुए बरौंधा में पुलिस के स्टापर भी उड़ा दिए और खोही घाटी की तरफ निकल गया। हालांकि पुलिस टीम ने पीछा नहीं छोड़ा। अंतत: एक घंटे की भाग-दौड़ के बाद उक्त ट्रक खोही जंगल में खड़ा दिखा, तो फौरन पुलिसकर्मियों ने चारों तरफ से घेराबंदी कर तलाशी ली तो उसमें ड्राइवर नहीं मिला। मगर पीछे की तरफ 15 बोरी खाद के अलावा धान का सड़ा पैरा और गोबर फैला मिला, जिससे इस बात की संभावना जताई जा रही है कि ट्रक का इस्तेमाल मवेशियों की तस्करी में किया जा रहा था और पकड़े जाने के डर से चालक ने आरटीओ चेकपोस्ट का बैरियर और पुलिस के स्टापर भी तोडऩे से गुरेज नहीं किया। बरौंधा टीआई राजेश पटेल ने बताया कि ट्रक को पुलिस एक्ट की धारा 102 के तहत जब्त किया गया है। रजिस्ट्रेशन नम्बर के आधार पर ट्रक मालिक का पता निकालकर नोटिस भेजने की कार्रवाई की जाएगी।