बूस्टर डोज का शुभारंभ, पहले दिन 150 को लगे टीके
कटनी बूस्टर डोज का शुभारंभ, पहले दिन 150 को लगे टीके
डिजिटल डेस्क,कटनी। युवाओं के लिए मुफ्त का बूस्टर डोज लगाना शुक्रवार से शुरु हो गया। पहले दिन 150 लोगों को टीके लगे। जिला अस्पताल सहित, 6 सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र और 16 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में यह सुविधा प्रारंभ की गई है। बूस्टर डोज के दायरे में 2 लाख 15 हजार ऐसे लोग रहे। जिन्हें डियू डेट के बाद भी बूस्टर डोज नहीं लग पा रहा था। निजी अस्पतालों में निर्धारित शुल्क देकर लोग तो टीका लगवा सकते थे, लेकिन जिले में निजी अस्पतालों ने यह कहकर हाथ खड़े कर लिए थे कि शुल्क देकर उनके यहां पर कोई टीका लगवाने नहीं पहुंचता। कोरोना संक्रमण काल में भी कम लोग पहुंचे हुए थे। शासन के आदेश पर बूस्टर डोज का श्रीगणेश किया गया। जिसके बाद युवाओं ने राहत की सांस ली।
स्वास्थ्य विभाग चलाएगा महाअभियान
स्वास्थ्य विभाग ने लक्ष्य की पूर्ति के लिए महाअभियान चलाने की तैयारी कर ली है। डाटा मैनेजर नितिन तपा ने बताया कि आचार संहिता के बाद बूस्टर डोज को महाअभियान में शामिल किया जाएगा। जुलाई के अंतिम सप्ताह में इसकी शुरुआत की जा रही है। जिसमें एक दिन में अधिक से अधिक लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा जाएगा। नियमित सत्र के अलावा अगस्त और सितम्बर में भी अभियान चलेगा। अधिकारियों ने बताया कि विभाग की पूरी कोशिश होगी कि समय पर बूस्टर डोज के लक्ष्य को हासिल किया जा सके।
यह है प्रीकॉशन डोज की डियू स्थिति
क्र. ब्लाक 60 प्लस 18-59 टोटल
1. बड़वारा 3001 146 3147
2. बहोरीबंद 5094 287 5381
3. बरही 2732 236 2968
4. ढीमरखेड़ा 5290 308 5598
5. कन्हवारा 3646 139 3785
6. कटनी शहर 2018 1819 2202
7. रीठी 4759 179 4938
8. विजयराघवगढ़ 4786 247 5033
65 दिन का ही मिलेगा समय
मुफ्त बूस्टर डोज का समय 30 सितम्बर तक ही है। रविवार को अवकाश होने के कारण अस्पतालों में टीकाकरण का कार्य नहीं होता। इस हिसाब से लोगों के पास 65 दिन का ही समय है। यदि इसके अंदर वे केन्द्रों में पहुंचकर टीका लगवा लेत हैं तो उन्हें तो कोई शुल्क नहीं देना पड़ेगा। अन्यथा बाद में शुल्क देकर टीका लगवाना पड़ सकता है। इस हिसाब से एक दिन में 3 हजार 300 लोगों को टीका लगाना पड़ेगा। जिसके बाद ही डयू डेट वालों को मुफ्त में बूस्टर डोज लग पाएगा। लक्ष्य को हासिल करना विभाग के लिए चुनौती है।
इनका कहना है- जिले में करीब 2 लाख 15 हजार लोगों को बूस्टर डोज लगाया जाना है। आचार संहिता समाप्त होने के बाद अभियान चलाकर लक्ष्य की पूर्ति करेंगे।
(डॉ.समीर सिंघई, जिला टीकाकरण अधिकारी)