मुंबई: कंगना के 48 करोड़ के दफ्तर में चला BMC का हथौड़ा, बॉम्बे हाईकोर्ट ने उद्धव सरकार को लगाई फटकार
मुंबई: कंगना के 48 करोड़ के दफ्तर में चला BMC का हथौड़ा, बॉम्बे हाईकोर्ट ने उद्धव सरकार को लगाई फटकार
डिजिटल डेस्क, मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत को महाराष्ट्र सरकार से पंगा लेना महंगा पड़ गया है। बीएमसी ने आज बांद्रा वेस्ट के पाली हिल रोड पर स्थित कंगना रनौत के 48 करोड़ के दफ्तर (मणिकर्णिका फिल्म्ज़) के कथित अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया है। जेसीबी और हथौड़ों से तोड़फोड़ की गई। बीएमसी के एक सीनियर अधिकारी ने कहा, हमने कंगना को 24 घंटे का समय दिया था, लेकिन उनकी तरफ से कोई जवाब नहीं आया। कंगना ने बीएमसी की कार्रवाई के खिलाफ बॉम्बे हाईकोर्ट में याचिका दायर की। बॉम्बे हाईकोर्ट ने उद्धव सरकार को फटकार लगाते हुए तोड़फोड़ पर रोक लगा दी है। कल गुरुवार को दोपहर 3 बजे इस मामले में फिर से सुनवाई होगी।
Bombay High Court stays BMC"s demolition at Kangana Ranaut"s property, asks the civic body to file reply on actor"s petition pic.twitter.com/VaoeBSOnay
— ANI (@ANI) September 9, 2020
कंगना ने अपने ऑफिस के अंदर बीएमसी की तोड़फोड़ की एक तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में "पाकिस्तान" लिखा है।
Pakistan.... #deathofdemocracy pic.twitter.com/4m2TyTcg95
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) September 9, 2020
दरअसल शिवसेना से तकरार के बीच कंगना आज मुंबई पहुंचने वाली हैं। वो अपने घर से मुंबई के लिए रवाना हो चुकी हैं। कंगना के मुंबई पहुंचने से पहले ही बीएमसी की टीम अभिनेत्री के ऑफिस पहुंच गई। ताला तोड़कर अवैध निर्माण को ध्वस्त करने का नया नोटिस चिपकाया। इसके बाद बीएमसी की टीम जेसीबी और हथौड़े लेकर कंगना के दफ्तर में घुसी। दफ्तर के बाहर बड़ी संख्या में पुलिसबल भी तैनात है।
#WATCH Mumbai: Brihanmumbai Municipal Corporation (BMC) officials carry out demolition at Kangana Ranaut"s property. pic.twitter.com/ztn2L0Jg54
— ANI (@ANI) September 9, 2020
बाबर और उसकी आर्मी- कंगना
बता दें कि, कंगना ने बीएमसी के नोटिस पर जवाब देने के लिए सात दिनों की मोहलत मांगी थी। बीएमसी ने उन्हें मोहलत नहीं दी और नोटिस का जवाब नहीं मिलने का हवाला देते हुए मंगलवार सुबह एक्शन शुरू कर दिया। इस कार्रवाई पर पलटवार करते हुए कंगना ने ट्वीट कर बीएमसी की टीम को बाबर और उसकी आर्मी बताया।
Babur and his army #deathofdemocracy pic.twitter.com/L5wiUoNqhl
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) September 9, 2020
एक अन्य ट्वीट में कंगना ने लिखा, मैं कभी गलत नहीं होती। मेरे दुश्मन बार-बार इसे साबित कर रहे हैं और इसीलिए मुंबई अब POK बन गया है।
I am never wrong and my enemies prove again and again this is why my Mumbai is POK now #deathofdemocracy pic.twitter.com/bWHyEtz7Qy
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) September 9, 2020
कंगना ने ट्वीट कर कहा, मणिकर्णिका फिल्म्ज में पहली फिल्म अयोध्या की घोषणा हुई, यह मेरे लिए एक इमारत नहीं राम मंदिर ही है, आज वहां बाबर आया, आज इतिहास फिर खुद को दोहराएगा राम मंदिर फिर टूटेगा मगर याद रख बाबर यह मंदिर फिर बनेगा।
मणिकर्णिका फ़िल्म्ज़ में पहली फ़िल्म अयोध्या की घोषणा हुई, यह मेरे लिए एक इमारत नहीं राम मंदिर ही है, आज वहाँ बाबर आया है, आज इतिहास फिर खुद को दोहराएगा राम मंदिर फिर टूटेगा मगर याद रख बाबर यह मंदिर फिर बनेगा यह मंदिर फिर बनेगा, जय श्री राम , जय श्री राम , जय श्री राम pic.twitter.com/KvY9T0Nkvi
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) September 9, 2020
Allegations in reply (by Kangana Ranaut"s lawyer) are baseless. After receipt of the notice, you continued the work...So, the notice structure as mentioned in the notice is liable for forthwith demolition at your risk, cost consequences: Municipal Corporation of Greater Mumbai pic.twitter.com/mWoDYKS2Qs
— ANI (@ANI) September 9, 2020
बीएमसी के अनुसार कंगना के दफ्तर में जो अवैध निर्माण हैं, वे इस प्रकार हैं-
- ग्राउंड फ्लोर पर टॉयलेट को ऑफिस केबिन बनाया, ग्राउंड फ्लोर पर स्टोर रूम में अवैध तरीके से किचन का निर्माण किया गया।
- अवैध निर्माण कर सीढ़ियों के बगल में, स्टोर रूम में और पार्किंग में टॉयलेट बनाए गए। ग्राउंड फ्लोर पर पैंट्री का निर्माण भी अवैध।
- फर्स्ट फ्लोर पर चौक एरिया में टॉयलेट का निर्माण, लिविंग रूम में लकड़ी का पार्टिशन कर कमरा और केबिन बनाया, फर्स्ट फ्लोर पर आगे की ओर एक स्लैब का निर्माण।
- सेकंड फ्लोर पर सीढ़ियों की दिशा और जगह बदली गई, बालकनी को बैठने की जगह में शामिल किया गया, पार्टिशन की दीवार तोड़ी गई।