जमीनी विवाद में खूनी संघर्ष.... चाचा की मौत, भतीजा घायल

छिंदवाड़ा जमीनी विवाद में खूनी संघर्ष.... चाचा की मौत, भतीजा घायल

Bhaskar Hindi
Update: 2022-07-19 11:13 GMT
जमीनी विवाद में खूनी संघर्ष.... चाचा की मौत, भतीजा घायल

डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा।परासिया थाना क्षेत्र के खिरसाडोह में सोमवार को जमीनी विवाद में यादव और नामदेव परिवार आमने-सामने हो गए। यादव परिवार के लोगों ने दूसरे पक्ष के लोगों पर लाठी, रॉड से हमला कर दिया। हमले में नामदेव परिवार के एक सदस्य की मौत हो गई। वहीं मृतक के भतीजे को गंभीर चोट है। पुलिस ने तीन हमलावरों को हिरासत में लिया है।
टीआई प्रतीक्षा मार्को ने बताया कि खिरसाडोह निवासी नामदेव परिवार मकान का निर्माण करा रहा है। सोमवार दोपहर क्षेत्र में रहने वाले यादव परिवार के राजेन्द्र, धर्मेन्द्र और महेन्द्र ने निर्माण स्थल पर आकर जमीन पर अपना पैतृक अधिकार बताते हुए विवाद शुरू कर दिया। मारपीट के दौरान ४२ वर्षीय नारायण उर्फ मोनू नामदेव के सिर पर रॉड के हमले से गंभीर चोट आई थी। वहीं उसके भतीजे१९ वर्षीय योगेश पिता लेखराम का एक हाथ फैक्चर हुआ है। दोनों घायलों को अस्पताल लाया गया। इलाज के बाद घायलों को घर भेज दिया गया था। घर पहुंचते ही नारायण की हालत अचानक बिगड़ गई। दोबारा उसे अस्पताल लाया जा रहा था, रास्ते में उसकी मौत हो गई।
तीनों हमलावरों को लिया हिरासत में-
मृतक के भाई लेखराम नामदेव की शिकायत पर खिरसाडोह निवासी राजेन्द्र यादव, धर्मेन्द्र यादव और महेन्द्र यादव के खिलाफ धारा २९४, ३२३, ३२४, ५०६ और ३४ के तहत मामला दर्ज किया गया है। टीआई प्रतीक्षा मार्को का कहना है कि पीएम रिपोर्ट के आधार पर प्रकरण में धाराएं बढ़ाई जाएगी।
अस्पताल में डॉक्टर के न मिलने पर हंगामा-
नामदेव परिवार जब नारायण को लेकर अस्पताल पहुंचा तो ड्यूटी डॉक्टर मौजूद नहीं थे। डॉक्टर लगभग आधा घंटे बाद अस्पताल पहुंचे। इस लापरवाही को लेकर नारायण के परिजनों ने हंगामा मचाया और डॉक्टर पर कार्रवाई की मांग की है।

Tags:    

Similar News