महाराष्ट्र में खुली रहेंगी जीवनावश्यक वस्तुओं की दुकानें
महाराष्ट्र में खुली रहेंगी जीवनावश्यक वस्तुओं की दुकानें
डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश में लॉकडाउन की घोषणा के बाद बाजारो में खरीदी के लिए उमड़ी भीड़ के मद्देनजर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने स्पष्ट किया कि जीवनावश्यक वस्तुओं की दुकानें खुली रहेंगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि मैंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फोन पर बात की है। मैंने उन्हें अवगत कराया है कि महाराष्ट्र में लगभग लॉकडाउन की स्थिति पहले से ही है। लेकिन जीवनावश्यक सेवाओं को शुरू रखना पड़ेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में जीवनावश्यक वस्तुओं की दुकानें, किराना दुकानें, दवाई की दुकानें, अस्पताल, दूध की दुकानें समेत अन्य सुविधाएं शुरू रहेंगी। इसलिए लोगों को डरने की जरूरत नहीं है। सड़कों और दुकानों पर भीड़ न करे। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना वायरस संबंधी मदद हेतु नागरिकों के लिए राज्य सरकार के स्वास्थ्य विभाग की तरफ से व्हाट्सअप नंबर +91 2026127394 शुरू किया गया है। इसके माध्यम से नागरिकों को सभी जानकारी मिल सकेगी। वहीं प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा कि महाराष्ट्र में जारी कर्फ्यू की अवधि 31 मार्च से बढ़ाकर 15 अप्रैल करने का फैसला किया गया है।