हाइवा की ठोकर से बाइक चालक की मौत, बहन की हालत गंभीर

सतना हाइवा की ठोकर से बाइक चालक की मौत, बहन की हालत गंभीर

Bhaskar Hindi
Update: 2022-03-08 11:52 GMT
हाइवा की ठोकर से बाइक चालक की मौत, बहन की हालत गंभीर

डिजिटल डेस्क, सतना। नागौद थाना अंतर्गत छींदा मोड़ पर हाइवा की ठोकर लगने से बाइक सवार युवक की मौत हो गई, जबकि उसकी बहन गंभीर रूप से घायल हो गई। पुलिस ने बताया कि महाराष्ट्री कुशवाहा पुत्र श्यामसुंदर 22 वर्ष निवासी जादवपुर, अपनी बहन लखनलली पति जितेन्द्र कुशवाहा 23 वर्ष, निवासी भर्री को लेकर बाइक क्रमांक एमपी19 एमजेड 9326 से सोमवार की दोपहर को सीएमएचओ ऑफिस आ रहा था, तकरीबन 1 बजे छींदा मोड़ के पास सामने से आए हाइवा क्रमांक एमपी 19 जीए 0931 ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे दोनों लोग घायल हो गए। तब स्थानीय लोगों की मदद से भाई-बहन को एम्बुलेंस के जरिए जिला अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टर ने युवक को मृत घोषित कर दिया तो युवती को जबलपुर के लिए रेफर कर दिया गया। बताया गया है कि लखनलली अमदरा अस्पताल में स्टाफ नर्स के पद पर कार्यरत थी। बीते 10 फरवरी को ही उसकी शादी हुई, जिसके लिए उसने ड्यूटी से छुट्टी ले रखी थी पर अब पुन: ड्यूटी ज्वाइन करनी थी, इसलिए सीएमएचओ ऑफिस में आमद देने भाई के साथ आ रही थी।  
बाइकों की भिड़ंत में 1 मृत
नागौद थाना क्षेत्र के सितपुरा में रविवार की रात को तकरीबन 8 बजे दो मोटर साइकिलों की सीधी भिड़ंत हो गई, जिसमें मोहित पुत्र जवाहर दाहिया 22 वर्ष, निवासी इटौरा थाना रामपुर बाघेलान की मौके पर मौत हो गई। वहीं दो अन्य लोग घायल हो गए, जिनको पुलिस की मदद से इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया।

Tags:    

Similar News