परली थर्मल पॉवर स्टेशन उड़ाने की थी तैयारी, पुलिस ने 3 को किया गिरफ्तार

बड़ी साजिश का भांडाफोड़ परली थर्मल पॉवर स्टेशन उड़ाने की थी तैयारी, पुलिस ने 3 को किया गिरफ्तार

Bhaskar Hindi
Update: 2022-08-28 13:10 GMT
परली थर्मल पॉवर स्टेशन उड़ाने की थी तैयारी, पुलिस ने 3 को किया गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, बीड। जिले के परली स्थित थर्मल पॉवर स्टेशन में ब्लास्ट करने की कोशिश का बड़ा भांडाफोड़ हुआ है। बताया जा रहा है कि राख तालाब में ब्लास्ट करने की फिराक में आए 3 आरोपियों को सुरक्षा रक्षक भांप लिया। जिसकी पुलिस को जानकारी दी गई। ग्रामीण पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपियों को धर दबोच लिया है।  माना जा रहा है कि यदि विस्फोट होता, तो बड़ा नुक्सान हो सकता था, औष्णिक विद्युत केंद्र संवेदनशील क्षेत्र है, हर रोज काम करने करीब 2 हजार से अधिक कर्मचारी आते हैं। ऐसे में किसी बड़ी साजिश को अंजाम देने की फिराक में आरोपियों पर वक्त रहते शिकंजा कस लिया गया। पॉवर स्टेशन की राख तालाब में 103 जिलेटीन ट्यूब के जरिए ब्लास्ट की तैयारी थी।

थर्मल प्लांट के सुरक्षा रक्षक को जैसे ही अंदेशा हुआ, उसने तुरंत परली ग्रामीण पुलिस निरीक्षक मारोती मुंडे को जानकारी दी। सूचना मिलते ही तत्काल पुलिस टीम को भेजा गया। हरिचंद्र चव्हाण, बालाजी जाधव सहित तीनो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने कार्रवाई के दौरान 103 जिलेटीन ट्यूब, हथियार सहित रकम भी बरामद की है।
 
डरने की कोई बात नहीं 

मुख्य अभियंता परली औष्णिक विद्युत केंद्र मोहन आव्हाड के मुताबिक 3 आरोपी ग्रामीण पुलिस की हिरासत में हैं। प्लांट को कोई खतरा नही है। किसी को घबराने की जरूरत नहीं है। पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है। 

Tags:    

Similar News