अपोलो सेज हॉस्पिटल्स में गर्भवती महिलाओं के लिए निशुल्क परामर्श शिविर

भोपाल अपोलो सेज हॉस्पिटल्स में गर्भवती महिलाओं के लिए निशुल्क परामर्श शिविर

Bhaskar Hindi
Update: 2023-04-11 19:51 GMT
अपोलो सेज हॉस्पिटल्स में गर्भवती महिलाओं के लिए निशुल्क परामर्श शिविर

डिजिटल डेस्क, भोपाल। अपनी बेहतरीन हेल्थ केयर सुविधाओं के चलते अपोलो सेज हॉस्पिटल्स आज प्रदेश में लोकप्रिय हॉस्पिटल के रूप में प्रचलित है। हॉस्पिटल का मदर एंड चाइल्ड डिपार्टमेंट "सेज आनंदम" एक्सपर्ट डॉक्टर्स , आधुनिक सुविधाओं व घर जैसी बेहतरीन नर्सिंग केयर से हर माँ व परिवार का खास बन चूका है। आज राष्ट्रीय सुरक्षित मातृत्व दिवस के अवसर पर अपोलो सेज हॉस्पिटल्स की सीनियर स्त्री  रोग विशेषज्ञ डॉ अनूपा वालिया लोकवानी ने कहा कि हर गर्भावस्था विशेष होती है। मातृत्व की यात्रा एक महिला, परिवार और समुदाय के लिए उम्मीद, उत्सव और आनंद का समय होना चाहिए।  " सेज आनंदम " इसका विशेष ख्याल रखता है। अपोलो सेज अस्पताल में हमारे पास विशेष रूप से गर्भवती महिलाओं और नवजात शिशुओं की व्यापक देखभाल के लिए एक समर्पित मंजिल 'आनंदम' है, जो यह सुनिश्चित करती है कि हर नारी को माँ बनने का सुख बिना कष्ट मिले। आज राष्ट्रीय सुरक्षित मातृत्व दिवस पर हॉस्पिटल द्वारा गर्भवती महिलाओं को निशुल्क परामर्श दिया जा रहा है।  सेज आनंदम की स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ सपना बजाज जैन ने भी बढ़ते कोविड में गर्भवती महिलाओं को अपना विशेष सुरक्षित रहने की सलाह दी। 

ई-8 एक्सटेंशन, अरेरा कॉलोनी भोपाल स्थित अपोलो सेज हॉस्पिटल्स भोपाल का पहला विश्वस्तरीय कॉर्पोरेट हॉस्पिटल होगा। भोपाल व प्रदेशवासियों  को अब क्रिटिकल केयर, अत्याधुनिक स्वास्थ्य सेवाएं व स्वस्थ सम्बन्धी किसी भी प्रकार के उपचार के लिए बाहर जाने की जरुरत नहीं पड़ेगी।हॉस्पिटल में 30 से अधिक हेल्थ केयर सुविधाएं , 100 से भी अधिक क्रिटिकल केयर बेड , 9 अत्याधुनिक ऑपरेशन थिएटर व भारत की सबसे एडवांस एमआरआई व सीटी स्कैन मशीन, एडवांस पैथोलॉजी सुविधाओं के साथ देश की अनुभवी डॉक्टर, नर्सिंग स्टाफ की टीम है।

Tags:    

Similar News