Seoni News: सिवनी में फिर आया भूकंप, 2.6 रही तीव्रता

  • सिवनी में फिर आया भूकंप, 2.6 रही तीव्रता
  • तेज आवाज के साथ आए भूकंप के झटके

Bhaskar Hindi
Update: 2024-10-22 12:16 GMT

Seoni News: तेज आवाज के साथ आए भूकंप के झटके ने रविवार की रात लोगों में फिर एक बार दहशत भर दी। रात 11 बजकर 48 मिनट 05 सेकेण्ड पर आए भूकंप की तीव्रता नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी की वेबसाइट पर 2.6 दर्ज हुई है। भूकंप का केन्द्र छिंदवाड़ा बाइपास के पास जमीन से 5 किमी नीचे रहा। भूकंप से किसी प्रकार के नुकसान की जानकारी सामने नहीं आई है। इससे पूर्व 2 सितंबर को सिवनी में 2.5 तीव्रता का भूकंप आया था। उससे एक दिन पूर्व भी 2.5 तीव्रता का भूकंप दर्ज हुआ था। रविवार को आया भूकंप इस साल का चौथा भूकंप बताया जा रहा है।

यह भी पढ़े -टाइगर ने दो मवेशियों का किया शिकार, अरी वन परिक्षेत्र की घटना, ग्रामीणों में दहशत

इसी साल 8 जुलाई की रात 2 बजकर मिनट 51 सेकेण्ड पर शहर में तेज आवाज के साथ 2.8 तीव्रता का भूकंप आया था। इसके पहले 13 मार्च की रात 8 बजकर 2 मिनट पर 3.6 तीव्रता का भूकंप आया था। सिवनी में बीते लगभग 46 माह में 42 बार भूकंप आ चुके हैं। वहीं अब तक सबसे अधिक तीव्रता 4.3 मैग्नीट्यूट का भूकंप 22 नवंबर 2020 में आया था। इस दिन 4.3, 2.4,1.8 व 2.7 तीव्रता के चार भूकंप रिकार्ड हुए थे। वहीं 27 अक्टूबर 2020 को सुबह 4 बजकर 10 मिनट 50 सेकेण्ड पर 3.3 तीव्रता का भूकंप दर्ज हुआ था। 31 अक्टूबर 2020 की दोपहर 3.1 व शाम को 3.2 तीव्रता का भूकंप आया था।

यह भी पढ़े -चीन,रूस में मेडिकल की पढ़ाई करने वाले सिवनी में करेंगे इंटर्नशिप, मेडिकल कॉलेज में प्रारंभ हो गई एमबीबीएस प्रथम वर्ष की नियमित कक्षाएं

Tags:    

Similar News