भास्कर का रियलिटी चेक : अधिकतर नंबर बंद और ऑनलाइन सामान बुक करने में लग रहा वक्त
भास्कर का रियलिटी चेक : अधिकतर नंबर बंद और ऑनलाइन सामान बुक करने में लग रहा वक्त
डिजिटल डेस्क,नागपुर। लॉक डाउन में जरूरी चीजों राशन जैसी वस्तुओं की होम डिलवरी सेवा जारी रखने के निर्देश जारी किए गए हैं। शहर में राशन आपूर्ति से जुड़ी बड़ी कंपनियां बिग बास्केट और अन्य बड़ी ऑनलाइन सेवा लॉकडाउन के शुरआती दौर में सेवा बंद रही जबकि अब लंबी सूची की सूचना के साथ कुछ दिन बाद आडर्र करने की अपील दिखा रही हैं। बिग बाजार की ओर फोन नंबर में अधिकतर बंद आ रहे हैं या कोई फोन नहीं उठा रहा है। सामान मंगवाने के लिए फोन करने पर सिर्फ अपना भंडार के नंबर पर बात हो सकी।
अधिकतर नंबर आ रहे हैं बंद
मनीष नगर की रोशनी अग्रवाल के मुातबिक उनके पति की पोस्टिंग बंगलुरु में है। यहां मैं अपने दो बच्चों के साथ अकेले रहती हूं और मेरे घर के आसपास राशन की दुकान भी नहीं है। बच्चों को छोड़कर ज्यादा समय के लिए बाहर भी नहीं जा सकती हूं। मैंने कई ऑनलाइन सर्विंस के लिए प्रयास किया लेकिन जारी किए गए अधिकतर नंबर बंद आ रहे हैं। बिग बास्केट और बिग बाजार जैसे शॉप भी काम नहीं कर रहे हैं। प्रशासन को राशन की उपलब्धता पर ध्यान देना चाहिए।
सिर्फ जरूरी वस्तुओं की आपूर्ति, तीन से चार दिन का समय
अपना भंडार प्रबंधन के मुताबिक हमने सेंट्रल हेल्पलाइन शुरू की है। सामान ऑडर्र करने वाले के लोकेशन के हिसाब से नजदीकी शाखा से सामान भिवजाया जा रहा है। फिलहाल केवल जरूरी चीजों की आपूर्ति की जा रही है। सामान पहुंचने में तीन से चार दिन का समय लगता है।
शुरू पर नहीं हो कर रहा काम
बिग बास्केट शुरू है पर काफी ज्यादा बैक लॉग के कारण सामान बुक करने के लिए दो से तीन दिन का समय मांगा जा रहा है। आमेजन पर कुछ ही शहरों में सेवा जारी रहने की सूचना और पहले आडर्र सर्व किए जाने की सूचना है।