बरघाट विधायक पर ग्रामीणों को भड़काने का आरोप
पत्रकारवार्ता में कहा पुलिस से करेंगे शिकायत बरघाट विधायक पर ग्रामीणों को भड़काने का आरोप
डिजिटल डेस्क,सिवनी। गोंडेगांव में टाइगर के हमले से ग्र्रामीण की मौत के बाद 7 शासकीय वाहनों में की गई तोडफ़ोड़ की घटना को लेकर भाजपा के पूर्व उपाध्यक्ष नरेन्द्र गुड्डू ठाकुर ने बुधवार को पत्रकारवार्ता में बरघाट विधायक अर्जुन सिंह काकोडिय़ा पर गंभीर आरोप लगाए हैं। ठाकुर ने आरोप लगाया कि टाइगर के हमले से ग्रामीण की मौत के बाद मौके पर पहुंचे बरघाट विधायक ने लोगों को भड़काया, जिसके बाद वाहनों में तोडफ़ोड़ की गई। शांति के टापू कुरई में पिछले 8-9 माह से आदिवासियों को भड़काया जा रहा है। बरघाट विधायक द्वारा मुख्यमंत्री के प्रति की गई अशोभनीय बातों की भी निंदा की गई।
बताया गया कि कोतवाली थाना में काकोडिय़ा के खिलाफ लिखित शिकायत की जाएगी। ठाकुर ने कांग्रेस नेताओं पर झूठी शिकायत कर उन्हें बदनाम करने के आरोप भी लगाए। शराब माफिया कांग्रेस नेता संजय भारद्वाज का भतीजा निशांत 12 दिसंबर को उनके खेत पहुंचा और कृषि विभाग के अधिकारियों को गुमराह कर 6 सौ बोरी डीएपी खाद होने की झूठी शिकायत कर दी। जबकि उन्होंने अपने खेतों में डालने के लिए जैविक खाद की बोरियां बुलाई थीं। बुधवार को कृषि विभाग ने भी इस संबंध में प्रेसनोट जारी कर कहा है कि 6 सौ बोरी डीएपी खाद भण्डारित होने की सूचना जांच में झूठी पाई गई।