CM बोले 3 साल में पूरा हो जाएगा आंबेडकर स्मारक का निर्माण

CM बोले 3 साल में पूरा हो जाएगा आंबेडकर स्मारक का निर्माण

Bhaskar Hindi
Update: 2018-03-19 14:19 GMT
CM बोले 3 साल में पूरा हो जाएगा आंबेडकर स्मारक का निर्माण

डिजिटल डेस्क, मुंबई। भारतीय जनता पार्टी (BJP) के प्रदेश संगठन मंत्री पद पर विजय पुराणिक की नियुक्ति गई है। BJP अध्यक्ष अमित शाह ने पुराणिक को महाराष्ट्र के अलावा गोवा की भी जिम्मेदारी सौपी है। पुराणिक अब तक राष्ट्रीय स्वमसेवक संघ (RSS) के पश्चिम क्षेत्र के प्रचारक के तौर पर कार्य कर रहे थे। उन्होंने 1987 में RSS प्रचारक के तौर पर काम की शुरुआत की थी। पुराणिक ने मुरबाड, धुले, अहमदनगर, औरंगाबाद व लातूर विभाग के प्रचारक व देवगिरी प्रांत क सह प्रचारक और पश्चिम क्षेत्र प्रचारक की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं। श्री पुराणिक ने इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है। गौरतलब है कि BJP में प्रदेश संगठन मंत्री का पद काफी महत्वपूर्ण माना जाता है। 

तीन साल में पूरा होगा बाबा साहेब आंबेडकर स्मारक का कार्यः CM 
उधर दादर के इंदू मिल में बनाए जाने वाले भारतरत्न डॉ. बाबासाहब आंबेडकर स्मारक का निर्माण कार्य तीन साल में पूरा कर लिया जाएगा। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस सोमवार को विधान परिषद में यह विश्वास जताया। मुख्यमंत्री ने कहा कि डा आंबेडकर स्मारक के प्रमुख कामों को दो साल में पूरा कर लिया जाएगा। बाकी बचा हुआ निर्माण कार्य एक साल में पूरा होगा। विधान परिषद में ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के जरिए कांग्रेस के सदस्य शरद रणपिसे ने इंदू मिल में बनने वाले स्मारक का मुद्दा उठाया था। इसके जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा कि स्मारक का निर्माण कार्य शुरू हो गया है। स्मारक के निर्माण कार्य का ठेका शापूरजी पालनजी कंपनी को दिया गया है। स्मारक के निर्माण कार्य में 709 करोड़ रुपए खर्च होंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि स्मारक की रचना ऐसी की गई है कि मुंबई में आने वाला हर व्यक्ति स्मारक को देखे बिना नहीं जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं विधायकों को साथ लेकर स्मारक के निर्माण कार्य का अवलोकन करने जाऊंगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि स्मारक की जगह हस्तांतरण करने की औपचारिकता, सीआरजेड की अधिसूचना, मंजूर विकास योजना में आरक्षण के लिए बदलाव की प्रक्रिया को पूरी करने की प्रक्रियाओं के कारण कारण निर्माण कार्य देरी से शुरू हुआ।  

 

Similar News