अमरावती ग्रामीण अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. प्रमोद पोतदार को पुरस्कार 

घोषणा  अमरावती ग्रामीण अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. प्रमोद पोतदार को पुरस्कार 

Bhaskar Hindi
Update: 2023-01-22 15:08 GMT

-    नागपुर के स्वास्थ्य कर्मचारी किशोर वैद्य को भी पुरस्कार की घोषणा 
-    बालासाहेब ठाकरे आरोग्य रत्न पुरस्कार का ऐलान   

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश सरकार के स्वास्थ्य विभाग की ओर से प्रदान किए जाने वाले वंदनीय बालासाहेब ठाकरे आरोग्य रत्न पुरस्कार का ऐलान कर दिया गया है। उस्मानाबाद के हैलो मेडिकल फाउंडेशन को उत्कृष्ट स्वयंसेवी संस्था पुरस्कार की घोषणा की गई है। जबकि उत्कृष्ठ काम करने वाले डॉक्टरों की श्रेणी में अमरावती के ग्रामीण अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. प्रमोद पोतदार, कोल्हापुर के सेवा अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. उमेश कदम और पुणे के डॉ. सदानंद राऊत को पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। रविवार को राज्य के स्वास्थ्य विभाग की तरफ से यह जानकारी दी गई है। स्वास्थ्य क्षेत्र में उत्कृष्ट काम करने वाले कर्मचारी की श्रेणी में नागपुर के स्वास्थ्य कर्मचारी किशोर वैद्य, अमरावती के स्वास्थ्य सहायक धर्मा वानखेडे, जलगांव के स्वच्छता निरीक्षक मिलिंद लोणारी, हिंगोली के स्वास्थ्य कर्मचारी प्रशांत तुपकरी, पुणे के प्रयोगशाला वैज्ञानिक अधिकारी दिलीप कचेरे को पुरस्कार घोषित हुआ है। स्वास्थ्य क्षेत्र में उत्कृष्ट काम के लिए पत्रकार संदीप आचार्य को भी पुरस्कार घोषित हुआ है। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि आरोग्य रत्न पुरस्कार का वितरण सोमवार को बांद्रा के रंगशारदा सभागार में किया जाएगा। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और राज्य के स्वास्थ्य मंत्री तानाजी सावंत की मौजूदगी में पुरस्कार वितरण होगा। पुरस्कार विजेताओं को स्वरूप प्रत्येक एक लाख रुपए नकद, सम्मान चिन्ह और मानपत्र दिया जाएगा। इसी पुरस्कार वितरण समारोह में माता सुरक्षित तो परिवार सुरक्षित अभियान का दूसरा चरण और बाल सुरक्षा अभियान को शुरू किया जाएगा। राज्य के स्वास्थ्य सेवा आयुक्त की अध्यक्षता वाली समिति ने पुरस्कार विजेताओं का चयन किया है। स्वास्थ्य सेवा प्रभावी रूप से देने, स्वास्थ्य उपक्रमों को लागू करने, जनभागीदारी से विभिन्न स्वास्थ्य कार्यक्रमों को सफल बनाने के उद्देश्य से आरोग्य रत्न पुरस्कार शुरू किया गया है। 
 

Tags:    

Similar News