सीएमओ अजयगढ को क्षेत्रीय विकास संघ के संयोजक ने किले पर लिखित पुस्तक भेंट की

अजयगढ सीएमओ अजयगढ को क्षेत्रीय विकास संघ के संयोजक ने किले पर लिखित पुस्तक भेंट की

Bhaskar Hindi
Update: 2022-03-12 07:05 GMT
सीएमओ अजयगढ को क्षेत्रीय विकास संघ के संयोजक ने किले पर लिखित पुस्तक भेंट की

डिजिटल डेस्क, अजयगढ । नगर परिषद अजयगढ के नवागत मुख्य नगर पालिका अधिकारी राजेन्द्र सिंह से अजयगढ क्षेत्रीय विकास संघ के संयोजक श्रीराम पाठक ने मुलाकात कर के नगर के कुछ वार्डो में पेयजल की समस्या से अवगत कराया। जिस पर सीएमओ ने त्वरित कार्यवाही का आश्वासन दिया। इस दौरान क्षेत्रीय विकास संघ के संयोजक श्रीराम पाठक ने मुख्य नगर पालिका अधिकारी को अजयगढ के प्राचीनतम किलों में से एक अजयगढ दुर्ग पर क्षेत्रीय विकास संघ द्वारा प्रकाशित पुस्तक भेट कर किले की प्राचीन कला संस्कृति धर्मिक स्वरूप एवं विभिन्न राजवंशो के शासन सामा्रज्य के बारे मे अवगत कराया। क्षेत्रीय विकास संघ के संयोजक ने बताया कि अजयगढ किले के बारे मे सर्व सुलभ इतिहास लिखित रूप् से कम है पूर्व मे अजयगढ के साहित्मकार स्वर्गीय अम्बिका प्रसाद दिव्य ने जय दुर्गेे का रंगमहल नाम से रचित उपन्यास में काफी कुछ लिखा है। स्वर्गीय देवी दयाल पाठक ने भी अपने जीवन काल मे किले की प्राचीनता के सम्बंध मे विभिन्न लेखो के माध्यम से देशवासियों को अवगत कराया। कई बार आकाशवाणी छतरपुर के ेिकले पर उनके द्वारा रचित लेखो का प्रसारण भी समय-समय पर होता रहा है। वर्तमान मे क्षेत्रीय विकास संघ द्वारा अजयगढ किले क ेबारे मे जन-जन को अवगत कराने के लिये एक पुस्तक का प्रकाशन किया गया है। जिससे किले के निर्माण धर्मिकस्थलो किलों पर विभिन्न राजवंशो द्वारा किये गये शासन सामा्रज्य पर काफी कुछ प्रकाश डाला गया है।

Tags:    

Similar News