तेज रफ्तार कार की ठोकर से एएसआई की मौत

नाइट ड्यूटी के बाद वह सुबह घर लौटे थे तेज रफ्तार कार की ठोकर से एएसआई की मौत

Bhaskar Hindi
Update: 2021-10-30 10:19 GMT
तेज रफ्तार कार की ठोकर से एएसआई की मौत

डिजिटल डेस्क सतना। नागौद थाना अंतर्गत सिंहपुर चौराहे के पास तेज रफ्तार कार की ठोकर से कार्यवाहक सहायक उपनिरीक्षक की मौत हो गई। एएसआई इंद्रजीत शर्मा पिता भैयालाल शर्मा (57) निवासी ग्राम खुल्हा जिला रीवा के रहने वाले थे। इनकी पोस्टिंग नागौद थाने में थी। सुबह तकरीबन सवा 10 बजे थाने से कुछ ही दूर केशरवानी ऑटो मोबाइल के पास सड़क हादसा हुआ। उन्हें फौरन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नागौद पहुंचाया गया, जहां डॉ. रोहित गुप्ता ने देखते ही मृत घोषित कर दिया। सड़क हादसे को अंजाम देने के बाद कार चालक सिंहपुर रोड़ की ओर कार समेत भाग निकला। इस दौरान उसने एक-दो अन्य राहगीरों को भी ठोकर मारी। एएसआई इंद्रजीत शर्मा 2 बेटों और एक बेटी के पिता थे। 
कार जब्त, चालक फरार
लोगों ने आरोपी कार चालक को पकडऩे की कोशिश की तो वह खैरा मोड़ के पास कार छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने कार जब्त कर आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 279, 304(ए) के तहत कायमी कर तलाश शुरू की दी है। दुर्घटना में प्रयुक्त कार एमपी 19 सीसी 4308 ममता सिंह पत्नी सूरज सिंह वार्ड नंबर 2 हरदुआ मोहल्ला नागौद के नाम रजिस्टर्ड है। 
फल खरीदकर लौट रहे थे रूम
पुलिस के मुताबिक कार्यवाहक एएसआई इंद्रजीत शर्मा की प्रमोशन के  बाद 5 अप्रैल 2021 को नागौद पोस्टिंग हुई थी। थाने से कुछ ही दूर पर वह किराए से कमरा लेकर रहते थे। नाइट ड्यूटी के बाद वह सुबह घर लौटे थे। नहाने के बाद इंद्रजीत शर्मा सिंहपुर चौराहे से फल खरीदकर लौट रहे थे, तभी पन्ना की ओर से आ रही अनियंत्रित कार के चालक ने जोरदार ठोकर मार दिया। पुलिस के मुताबिक जिस वक्त हादसा हुआ कार लगभग 130 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से थी। कार्यवाहक एएसआई के सीने में बाएं तरफ गंभीर चोट थी। सड़क हादसे की जानकारी मिलते थी एसपी धर्मवीर सिंह नागौद अस्पताल पहुंचे। इस बीच परिजन को खबर दी गई। पोस्टमार्टम के बाद शाम तकरीबन 4 बजे एम्बुलेंस से एएसआई इंद्रजीत शर्मा का पार्थिव शरीर उनके गृह ग्राम रवाना कर दिया गया। आरआई सत्यप्रकाश मिश्रा ने बताया कि अंतेष्टि के लिए तत्कालिक तौर पर एक लाख रुपए की आर्थिक सहायता मुहैया कराई गई है।
 

Tags:    

Similar News