माफी मांगें राहुल गांधी, मुंबई प्रेस क्लब की मांग -पत्रकार से अपमानजनक व्यवहार का मामला

विवाद माफी मांगें राहुल गांधी, मुंबई प्रेस क्लब की मांग -पत्रकार से अपमानजनक व्यवहार का मामला

Bhaskar Hindi
Update: 2023-03-27 10:00 GMT
माफी मांगें राहुल गांधी, मुंबई प्रेस क्लब की मांग -पत्रकार से अपमानजनक व्यवहार का मामला

डिजिटल डेस्क, मुंबई. संसद सदस्यता रद्द होने के मामले में तीखे सवाल पूछने पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा एक पत्रकार के साथ अपमानजनक व्यवहार पर मुंबई प्रेस क्लब ने नाराजगी जताई है। मुंबई प्रेस क्लब ने कहा कि राहुल गांधी को अपने व्यवहार के लिए पत्रकार से माफी मांगनी चाहिए। दरअसल सांसदी गंवाने के बाद राहुल गांधी ने शनिवार को पार्टी कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत की थी। इस दौरान एक पत्रकार ने उनसे दोषी करार दिए जाने को लेकर सवाल पूछे जिससे राहुल गांधी असहज हो गए। नाराज राहुल गांधी ने पत्रकार को भाजपा कार्यकर्ता बता दिया। राहुल ने पत्रकार से सवाल किया कि क्या आप सीधे भाजपा के लिए काम कर रहे हैं। अगर आप भाजपा के लिए काम करना चाहते हैं तो उनका बिल्ला पहन लीजिए। खुद को पत्रकार दिखाने की कोशिश मत कीजिए। राहुल गांधी ने आगे पत्रकार से कहा-क्या हुआ, हवा निकल गई? राहुल गांधी के इस व्यवहार की निंदा करते हुए प्रेस क्लब ने कहा कि पत्रकारों का काम ही सवाल करना है और जो राजनेता की जिम्मेदारी है कि वे गरिमा और शिष्टाचार के साथ सवालों के जवाब दें। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि देश के सबसे पुराने राजनीतिक दल के नेता होने के बावजूद राहुल गांधी लोकतंत्र के चौथे स्तंभ की गरिमा का सम्मान करने में असफल रहे। यह चिंताजनक बात है कि राजनीतिक दल कड़े सवालों पर पत्रकारों को अपमानित करने और धमकाने पर उतर आते हैं। हम राजनीति से जुड़े सभी लोगों से अपील करते हैं कि वे प्रेस की स्वतंत्रता का सम्मान करें। हमें यह याद रखना चाहिए कि अभिव्यक्ति की आजादी हमारे लोकतंत्र की आधारशिला है। इसलिए उचित यही होगा कि राहुल गांधी अपनी गलती स्वीकार कर संबंधित पत्रकार से माफी मांगे।      

Tags:    

Similar News