२० हजार की रिश्वत के साथ रंगे हाथ पकड़ा गया एपीसी

सतना २० हजार की रिश्वत के साथ रंगे हाथ पकड़ा गया एपीसी

Bhaskar Hindi
Update: 2022-06-30 11:44 GMT
२० हजार की रिश्वत के साथ रंगे हाथ पकड़ा गया एपीसी

डिजिटल डेस्क, सतना। जिला शिक्षा केंद्र सतना के कार्यालय में बुधवार को रीवा से आई लोकायुक्त की टीम ने सहायक परियोजना समन्वयक (वित्त) मनीष प्रजापति को 20 हजार की रिश्वत के साथ रंगे हाथ पकड़ लिया। पकड़ में एपीसी के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत अपराध दर्ज किया गया है।  पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त गोपाल सिंह धाकड़ ने बताया कि हास्टल भवन के मेंटीनेंस के लिए स्वीकृत राशि की दूसरी किस्त जारी करने के एवज में एपीसी (वित्त) ने सोहावल के बीएसी उमेश त्रिवेदी से २५ हजार की रिश्वत मांगी थी। इसमें से ५ हजार रुपए एडवांस में ले चुका था। बुधवार को दोपहर १२ बजे के करीब जैसे ही मनीष प्रजापति ने २० हजार की घूस ली, लोकायुक्त ने दबिश दे दी।
१५ सदस्यीय टीम ने दी दबिश :---
 इस छापामार टीम का नेतृत्व लोकायुक्त पुलिस के डीएसपी राजेश पाठक कर रहे थे। टीम में इंस्पेक्टर राजेश पाठक, प्रमेन्द्र सिंह, उप निरीक्षक ऋतुका शुक्ला, सुरेश साकेत, धर्मेन्द्र जायसवाल, मुकेश मिश्रा, पवन पांडेय  और मनोज मिश्रा भी शामिल थे।

Tags:    

Similar News