लघुशंका के लिए सड़क किनारे खड़े ट्रक चालक को दूसरे वाहन ने मारी टक्कर
अलग हुईं दो दुर्घटनाएं ,तेज रफ्तार बोलेरो पलटी लघुशंका के लिए सड़क किनारे खड़े ट्रक चालक को दूसरे वाहन ने मारी टक्कर
डिजिटल डेस्क सतना। अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुए दो सड़क हादसों में ट्रक ड्राइवर समेत दो लोगों की मौत हो गई, जिस पर अपराध दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई है।
तेज रफ्तार वाहन ने ट्रक ड्राइवर को मारी ठोकर
रामपुर बाघेलान पुलिस ने बताया कि विकास सिंह पुत्र ननटू सिंह 25 वर्ष निवासी मेढऱा थाना बरही जिला कटनी, रात को तकरीबन 9 बजे सगौनी बाईपास में ट्रक रोककर नित्यक्रिया के लिए सड़क पार कर रहा था, तभी रीवा की तरफ से आए तेज रफ्तार चार पहिया वाहन ने जोरदार ठोकर मार दी, जिससे वह उछलकर दूर जा गिरा और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। वहीं हादसे के बाद आरोपी चालक गाड़ी लेकर भाग निकला। इस घटना की सूचना ट्रक के कंडक्टर ने डायल 100 पर दी तो पुलिस ने मौके पर जाकर शव को कब्जे में लेते हुए मरचुरी में रखवा दिया, जिसका पोस्टमार्टम गुरुवार सुबह कराया गया।
बोलेरो की चपेट में आने से ग्रामीण की जान गई
सभापुर पुलिस के मुताबिक संजय नगर निवासी रामलाल पुत्र मुलिया साकेत 62 वर्ष, गुरुवार सुबह लगभग साढ़े 10 बजे बिरसिंहपुर से ऑटो में बैठकर बेरहना मोड़ पर पहुंचा और गाड़ी से उतरकर घर जाने के लिए सड़क पार करने लगा, तभी सेमरिया की तरफ से आई बोलेरो क्रमांक एमपी 19 सीए 8549 उसे चपेट में लेते हुए सड़क से नीचे पलट गई। इस हादसे में बुजुर्ग की घटना स्थल पर ही मृत्यु हो गई। राहगीरों से दुर्घटना की खबर लगने पर पुलिस मौके पर गई और मृतक का शव बिरसिंहपुर भेज कर पोस्टमार्टम कराया तो क्रेन की मदद से बोलेरो को जब्त कर थाने ले गए। बताया गया है कि पुलिस के पहुंचने पर दुर्घनाग्रस्त गाड़ी में कोई नहीं मिला।