एल्गार परिषद मामले का एक और आरोपी चाहता है कोरोना जांच
एल्गार परिषद मामले का एक और आरोपी चाहता है कोरोना जांच
डिजिटल डेस्क, मुंबई। पुणे के एल्गार परिषद मामले के एक और आरोपी ने अपनी कोरोना जांच की मांग को लेकर बॉम्बे हाईकोर्ट में आवेदन दायर किया है। यह आवेदन तलोजा जेल में बंद आरोपी 33 वर्षीय महेश राऊत ने दायर किया है। राऊत ने दावा किया है कि वे पिछले दिनों कोरोना संक्रमित पाए गए आरोपी वरवरा राव के संपर्क में आया था। इसलिए उनकी भी कोरोना जांच कराई जाए। आवेदन में राऊत ने कहा है कि वे बुखार से पीड़ित हैं उन्होंने जेल के अधिकारियों से अपनी कोरोना जांच के लिए आग्रह किया था लेकिन इस पर विचार नहीं किया गया।
हाईकोर्ट में दायर किया आवेदन
न्यायमूर्ति आर डी धानुका की खंडपीठ ने सरकारी वकील को राऊत के सेहत के बारे में जानकारी पेश करने को कहा है और मामले की सुनवाई 4 अगस्त तक के लिए स्थगित कर दी है। इससे पहले ऐसा ही आवेदन इस प्रकरण में आरोपी वी गोंसाल्विस व आनंद तेलतुंबड़े ने भी दायर किया था। इस दौरान सरकारी वकील ने कहा कि गोंसाल्विस की कोरोना जांच हो चुकी है। उनकी रिपोर्ट निगेटिव आयी है। जबकि उन्हें तेलतुंबड़े के बारे में निर्देश लेने के लिए वक़्त दिया जाए।