केज के नायब तहसीलदार को जान से मारने की कोशिश, हरकत में आई पुलिस

बीड केज के नायब तहसीलदार को जान से मारने की कोशिश, हरकत में आई पुलिस

Bhaskar Hindi
Update: 2023-01-20 14:46 GMT
केज के नायब तहसीलदार को जान से मारने की कोशिश, हरकत में आई पुलिस

डिजिटल डेस्क, बीड। केज तहसील कार्यालय में नायब तहसीलदार को आग लगाकर हत्या करने की कोशिश की गई। बताया जा रहा है कि संजय गांधी निराधार योजना के नायब तहसीलदार की स्कूटी रुकवा कर उनपर पेट्रोल डाल जलाने का प्रयास हुआ। वारदात के दौरान नायब तहसीलदार बाल -बाल बच गईं, उनका अस्पताल में उपचार जारी है। मामला 20 जनवरी शुक्रवार का है, जब दोपहर के वक्त आशा वाघ नामक महिला नायब तहसीलदार पद पर केज तहसील कार्यालय में कार्यरत है। जब वे घर से खाना खाकर लौट रही थी,तभी कार में सवार महिला सहीत चार आरोपियों ने उनकी स्कूटी रुकवाई, फिर मारपीट कर उनपर पेट्रोल डालकर जलाने का प्रयास किया, लेकिन नायब तहसीलदार के चिल्लाने पर पास के लोग तुरंत वहां इकठ्‌ठा हो गए। मौका देखते ही आरोपी मौके से भाग निकले।

नायब तहसीलदार बाल बाल बच गईं। उन्हें उपचार के लिए उपजिला शासकीय अस्पताल भर्ती कराया है। सूचना मिलने पर पुलिस अस्पताल पहुंची, मौके पर पंचनामा कर आगे की जांच शुरू कर दी गई है। इससे पहले भी 6 जून 2022 को परिवार के जमीन के वाद-विवाद के चलते नायब तहसीलदार आशा वाघ के सगे भाई ने तहसील कार्यालय में घुसकर   आशा वाघ पर धारदार हथियार से हमला किया था। इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। 

Tags:    

Similar News