गलत खाते में ट्रांसफर कर दी राशि, तत्कालीन ट्रेजरी ऑफिसर समेत तीन पर मामला दर्ज

छिंदवाड़ा गलत खाते में ट्रांसफर कर दी राशि, तत्कालीन ट्रेजरी ऑफिसर समेत तीन पर मामला दर्ज

Bhaskar Hindi
Update: 2022-07-11 10:58 GMT
गलत खाते में ट्रांसफर कर दी राशि, तत्कालीन ट्रेजरी ऑफिसर समेत तीन पर मामला दर्ज

डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। जुन्नारदेव में पदस्थ प्रधान पाठक के रिटायरमेंट के बाद पेंशन प्रकरण की राशि उनके खाते के बजाए किसी अन्य के खाते में ट्रांसफर कर दी गई। प्राथमिक जांच में तत्कालीन ट्रेजरी ऑफिसर और एसबीआई शाखा प्रबंधक की लापरवाही सामने आने पर कोतवाली पुलिस ने दोनों अधिकारियों समेत जिसके खाते में रुपए ट्रांसफर हुए उसे भी आरोपी बनाया है।
टीआई सुमेर सिंह जगेत ने बताया कि साल २०१६ में प्रधान पाठक रमेश बेले के खाते में पेंशन प्रकरण की राशि ट्रांसफर की जानी थी। रमेश बेले का खाता महाराष्ट्र बैंक में था। तत्कालीन ट्रेजरी ऑफिसर अशोक मिश्रा ने पासबुक के सत्यापन करने में लापरवाही करते हुए एसबीआई के किसी अन्य ग्राहक के खाते में रुपए ट्रांसफर कर दिए। रमेश बेले की बजाए शासकीय राशि कलकत्ता निवासी झरना मंडल के खाते में चली गई। झरना मंडल ने उसके खाते में आए ७ लाख ९६ हजार ६७२ रुपए नहीं लौटाई। इस मामले की वरिष्ठ कोषालय अधिकारी अरूण वर्मा द्वारा शिकायत की गई है। पुलिस की प्राथमिक जांच में तत्कालीन ट्रेजरी ऑफिसर, एसबीआई शाखा प्रबंधक की लापवाही सामने आई है। इस मामले में दोनों अधिकारियों के अलावा शासकीय राशि न लौटाने वाले कलकत्ता के झरना मंडल को आरोपी बनाया है। तीनों के खिलाफ धारा ४०३, ४०६, ४०९, ३८ के तहत मामला दर्ज किया गया है।

Tags:    

Similar News